
रतलाम ( ivnews ) इंदौर के युवक से नकली नोट लाकर रतलाम मे चलाने के प्रयास करते हुए दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा. इनके पास से सौ रूपये के करीब 20 नकली नोट जब्त कोई गये. इनसे पूछताछ के बाद पुलिस ने इंदौर से जिस युवक से यह नकली नोट लाये थे उसे भी रतलाम पुलिस ने पकड़ा.
*घटना का संक्षिप्त विवरण
रतलाम पुलिस को 19 जुलाई 2025 को नकली नोट चलाने वाली गेंग की मिली. सूचना पर से वन विभाग नाका रतलाम से मुखबिर द्वारा बताए हुलिये के दो व्यक्तीयो को सब्जी के ठेले के पास से फोर्स व पंचान कि मदद से घेराबंदी कर पकडा. पकड़े गये दोनों युवकों से नाम पता पुछते एक व्यक्ति ने अपना नाम अंकीत पिता अभय कुमार जाति राजुल उम्र 40 साल निवासी 06, तक्षशिला परिसर मुखर्जी नगर थाना औ.क्षे.रतलाम तथा दुसरा व्यक्ती ने अपना नाम वासुदेव पिता अभय कुमार जाति राजुल उम्र 35 साल निवासी 06, तक्षशिला परिसर मुखर्जी नगर थाना औ.क्षे.रतलाम का होना बताया. अंकीत राजुल की तलाशी लेते उसके पहने हुऐ पेंट के दाहिने जेब से 100-100 के 11 नोट निकले जिनको पंचान समक्ष चेक करते नोट कि सिरीज OUK 031344 के 06 नोट तथा OUK 031345 के 05 नोट जिन पर भारतीय रिजर्व बैंक केंद्रीय सरकार द्वारा प्रत्याभूत हिन्दी व अंग्रेजी मे लिखा हुआ है तथा वासुदेव राजुल कि तलाशी लेते उसके पहने हुऐ पेंट के दाहिनी जेब से 100-100 के 09 नोट निकले जिनको पंचान समक्ष चेक करते नोट कि सिरिज OUK 031346 के 06 नोट तथा OUK 031347 के 03 नोट जिनपर भारतीय रिजर्व बैंक केंद्रीय सरकार द्वारा प्रत्याभूत हिन्दी व अंग्रेजी मे लिखा हुआ पाया गया । दोनों आरोपियो से 100-100 के नकली नोट कुल 20 पाये गये जिन्हें चेक करते असली नोट के वास्तविक नोट से अलग होकर हल्का होना तथा बैंक नोट प्रेस द्वारा जारी किये गये 100 के नोट से भिन्न होकर नकली पाये जाने से आरोपीयो के कब्जे से 100 रू के कुल 20 नोट जप्त कर ,आरोपीयो को गिरफ्तार कर आरोपीयो के विरूद्ध थाना दीनदयाल नगर रतलाम पर अपराध क्र.524/2025 धारा धारा 179,180,182 बीएनएस. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही :-
रतलाम पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने घटना की गंभीरता के दृष्टिगत तत्काल नगर पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र घनघोरिया ,थाना प्रभारी दीनदयाल नगर निरीक्षक मनीष डाबर को घटना के हर पहलु पर जांच करने के निर्देश दिये । दिन दयाल नगर थाना प्रभारी दीनयाल नगर निरीक्षक मनीष डाबर द्वारा टीम को सक्रीय कर साक्ष्य जुटाये गये एवं नकली नोट चलाने वाली गेंग पर कार्यवाही हेतु अलग अलग टीमो का गठन किया गया। गठीत की गई टीमो द्वारा आरोपीयो से पुछताछ में एक अन्य आरोपी गगन पिता विनोद नागदे से नकली नोट लाने के बारे में बताया। पुलिस टीम द्वारा आरूपी गगन नागदे को गिरफ्तार किया गया। आरोपीयो को न्यायालय पेश कर आरोपीयो का पुलिस रिमांड लिया जाकर पुछताछ जारी है ।
जप्त मश्रुका –
100-100 रूपये के कुल 20 नकली नोट कुल नगदी 2000/-रूपये जप्त किये गए है ।
गिरफ्तार आरोपीयो का नाम–
1. अंकीत पिता अभय कुमार जाति राजुल उम्र 40 साल निवासी 06, तक्षशिला परिसर मुखर्जी नगर थाना औ.क्षे.रतलाम (म.प्र.)
2. वासुदेव पिता अभय कुमार जाति राजुल उम्र 42 साल निवासी 06, तक्षशिला परिसर मुखर्जी नगर थाना औ.क्षे.रतलाम (म.प्र.)
3. गगन पिता विनोद नागदे उम्र 40 वर्ष निवासी 105 साहिल एवेन्यु बंगाली चौराहा इंदौर थाना खजराना इंदौर (म.प्र.)
सराहनीय भूमिका-
निरीक्षक मनीष डावर थाना प्रभारी दीनदयाल नगर , उनि. राकेशमेहरा ,उनि.भगवानसिंह राठौर , , जितेन्द्रसिंह , संदीप कुमावत , टीकमसिंह आशिक मंसुरी, नरेन्द्र, सुनिल डावर ,मकनसिंह , दीपकसिंह, धीरज यादव प्रकाश , की भुमिका रही है ।
