रतलाम ( ivnews ) पांच लाख के इनामी आतंकवादी को पकड़ने वाले रतलाम पुलिस के एक उप निरीक्षक सत्येंद्र रघुवंशी और एक आरक्षक राहुल जाट को इनाम के बतौर आउट आफ टर्न पदोन्नति प्रदान की गई.

पुलिस मुख्यालय भोपाल से आदेश जारी हो गए है.रतलाम के थाना स्टेशन रोड अंतर्गत शेरनीपुरा में 2 अप्रैल 2025 को प्रतिबंधित आंतकी संगठन अलसुफा का सदस्य एवं एन.आई.ए. द्वारा 05 लाख से उ‌द्घोषित फरार आरोपी फिरोज उर्फ सब्जी को रतलाम पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इस इनामी आतकवादी की गिरफ्तारी मे उप निरीक्षक सत्येन्द्र रघुवंशी एवं का.वा. प्रआर. राहुल जाट की भूमिका अहम थीं. इसी को देखते हुए इन दोनों को क्रम से पूर्व पदोन्नति प्रदाय किये जाने बावत् प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय, भोपाल को प्रेषित किया गया था..


उक्त प्रस्ताव “क्रम से पूर्व पदोन्नति समीक्षा समिति” के समक्ष रखा गया। प्रस्ताव का “क्रम से पूर्व पदोन्नति समीक्षा समिति” द्वारा सूक्ष्मता से अध्ययन किया गया, जिसमे समिति द्वारा उप निरीक्षक सत्येन्द्र रघुवंशी, जिला रतलाम एवं कार्यवाहक प्रधान आरक्षक (वास्तविक पद आरक्षक) 67 राहुल जाट जिला रतलाम द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्य के फलस्वरूप उन्हे क्रम से पूर्व पदोन्नति प्रदान करने की अनुशंसा की गई. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिरीक्षक, उज्जैन जोन, उज्जैन द्वारा प्रेषित प्रस्ताव एवं क्रम से पूर्व पदोन्नति समीक्षा समिति के प्रतिवेदन के आधार पर निम्न शासकीय सेवकों की उल्लेखनीय भूमिका होने के फलस्वरूप पूर्ण विचारोपरांत इन्हें पुलिस रेग्युलेशन के पैरा 70 (ख) के अंतर्गत इनके नाम के सम्मुख अंकित अगले उच्च पद पर कार्यभार ग्रहण करने के दिनॉक से क्रम से पूर्व पदोन्नति की अनुमति प्रदान की गई.

By V meena

error: Content is protected !!