
रतलाम ( ivnews ) मध्यप्रदेश की पत्रकारिता क्षेत्र में उत्कृष्ट पत्रकारिता पुरूस्कार का अभिनव प्रयास करने वाले रतलाम प्रेस क्लब का तीसरा समारोह इस बार और भव्य तरीके से आयोजित होगा।
यह निर्णय रतलाम प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेशपुरी गोस्वामी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यसमिति की बैठक में लिया गया। सचिव यश शर्मा बंटी ने बताया कि संस्था द्वारा इसी माह या अगस्त माह में यह आयोजन करने का निर्णय लिया है। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रेस क्लब भवन के एक हिस्से को जर्जर होने से बचाने के लिए नगर निगम से तृतीय तल पर जल्द काम शुरू करने के लिए पत्राचार किया जाएगा।सदस्यो के परिचय पत्र भी दो साल के लिए बनाने का काम शुरू होगा। बैठक में कार्यसमिति के लिए चार नवीन विशेष आमंत्रित सदस्य भी नियुक्त किया गए। इनमें पूर्व अध्यक्ष राजेश जैन, वरिष्ठ पत्रकार गोविन्द उपाध्याय , आरिफ कुरैशी एवं अदिति मिश्रा शामिल है। एक अन्य सदस्य की नियुक्ति भी जल्द की जाएगी।
आयोजन के लिए बनी समितियां
प्रेस क्लब द्वारा आगामी उत्कृष्ट पत्रकारिता पुरूस्कार को भव्य रूप देने एवं व्यवस्थित रूष्प से आयोजित करने के लिए बैठक में समितियों का गठन भी किया गया।
इसमें अर्थव्यवस्था समिति में राजेश जैन, दिलजीतसिंह मान, विनोद वाधवा एवं किशोर जोशी को को सम्मिलित किया गया।
आयोजन तैयारी एवं व्यवस्था समिति में ,सुजीत उपाध्याय,सौरभ कोठारी ,हैंमत भट्ट , नीरज बरमेचा, चन्द्रशेखर सौलंकी, सिकन्दर पटेल को शामिल किया गया।
तकनीकी समिति में कोषाध्यक्ष नीरज कुमार शुक्ला, अदिति मिश्रा, प्रदीप नागौरा, मानस व्यास, समीर खान को लिया गया।
आमंत्रण समिति में मुकेशपुरी गोस्वामी, यश शर्मा, सौरभ कोठारी , सुजीत उपाध्याय, दिनेश दवे, भेरूलाल टांक एवं विजय मीणा को शामिल किया गया।
स्वागत सत्कार एवं मंच व्यवस्था समिति में निलेश बाफना, चेतन्य शर्मा, चंद्रशेखर शर्मा, धरम वर्मा को लिया गया। सचिव यश शर्मा ने बताया कि अन्य समितियों का गठन भी जल्द किया जाएगा।
ये रहे उपस्थित
बैठक में अध्यक्ष मुकेशपुरी गोस्वामी, उपाध्यक्ष सुजीत उपाध्याय , सौरभ कोठारी, दिलजीतसिंह मान, सचिव यश शर्मा , कोषाध्यक्ष नीरज शुक्ला, सहसचिव हैमंत भट्ट, दिनेश दवे, प्रदीप नागौरा, चन्द्रशेखर सौलंकी, किशोर जोशी, सिकन्दर पटेल, निलेश बाफना, विनोद वाधवा, चेतन्य शर्मा, मानस व्यास उपस्थित रहे।