रतलाम (ivnews) पवीत्र माही जी के जल से बाबा महाकालेश्वर का जलाभिषेक के लिए 18 जुलाई को शहर से भव्य कावड़ यात्रा का काटजू नगर स्थित आमलिया भैरू जी मंदिर से रवाना होगी। 18 जुलाई की सुबह 7 बजे भव्य निष्ठा कावड़ यात्रा-2025 हर वर्ष की तरह इस बार भी हर हर महादेव की जय घोष के साथ आमलिया भेरू जी की महाआरती के साथ शुरू होगी। खास बात यह है कि इस भव्य कावड़ यात्रा में 400 से अधिक कावड़ यात्री बम-बम भोले के जयघोष के साथ उज्जैन के लिए रवाना होंगे और 21जुलाई को बाबा महाकालेश्वर का विधि-विधान पूर्वक जलाभिषेक करेंगे। कवाड़ यात्रा का यह तृतीय वर्ष है।

भव्य निष्ठा कावड़ यात्र-2025 के संयोजक वैभव जाट ( सन्नी पहलवान ) जवाहर व्यायामशाला अम्बर परिवार द्वारा निकाली जाती है। 18 जुलाई को काटजू नगर स्थित आमलिया भेरू जी महाराज की महा आरती के बाद कावड़ यात्रा सैलाना बस स्टैंड से पावर हाउस रोड, दो बत्ती, फव्वारा चौक, सालाखेड़ी से  सातरूंडा, खरसौद खुर्द, होते हुए बाबा महाकाल की नगर उज्जैन 20 अगस्त को पहुंचेगी। । 21जुलाई को बाबा महाकालेश्वर का विधि-विधान पूर्वक जलाभिषेक करेंगे। कवाड़ यात्रा का यह तृतीय वर्ष है।

By V meena

error: Content is protected !!