
रतलाम ( ivnews) पुलिस वाहन मे हुटर क्यों लगे होते है…..शराब खराब है तो सरकार शराब क्यों बेचती है ?
कुछ ऐसे सवालों का सामना पुलिस अधिकारियो को
पुलिस द्वारा नशे से दूरी है जरूरी अभियान के तहत विभिन्न विद्यालयों में जाकर विद्यार्थियों को जागरूकता अभियान के दौरान करना पड़ता है. पुलिस अधिकारी भी बच्चो को उनके इस तरह के सवालों के जवाब देकर उनकी जिज्ञासा को शांत कर रहे है.

साथ ही साथ यातायात व साइबर सुरक्षा से संबंधित नियमो की जानकारी भी दी जा रही है.श्री नित्यानंद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धोसवास में यातायात डीएसपी आनंद सोनी व नामली थाना प्रभारी पतिराम डावरे पहुंचे यहां विद्यार्थियों ने पुलिस अधिकारियों से सवाल जवाब भी किये छात्रा भूमिका डोडियार ने पूछा कि पुलिस वाहनों पर हुटर क्यों लगे होते हैं तथा इससे क्या फायदा है ? यातायात डीएसपी सोनी ने बताया कि अगर पुलिस अधिकारी या पुलिस बल को आवश्यक कार्य से जान व माल की सुरक्षा या वीआईपी ड्यूटी के लिए जाना होता है तो वह अपने शासकीय वाहन से रास्ता साफ करने के लिए हूटर बजाते हैं। छात्रा किरण मालवीय ने पूछा कि जब शराब खराब है तो सरकार शराब क्यों बेचती है ? सोनी ने जवाब दिया कि शराब बेचने से सरकार को राजस्व प्राप्त होता है तथा उस राजस्व से हमारे प्रदेश का विकास होता है इसलिए सरकार दुकानों के माध्यम से शराब बेचती है। सार्वजनिक स्थान पर शराब पीना अपराध है तथा शराब सामाजिक बुराई है किसी भी व्यक्ति को एक निश्चित मात्रा में ही शराब बेची जा सकती है ।इसलिए लाइसेंस प्रणाली से सरकार कंट्रोल करती है.

श्री सोनी ने बच्चों को बताया कि वह यातायात के नियमों का पालन करें यदि राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोई सड़क दुर्घटना हो तो वह फोन नंबर 1033 पर फोन करके एंबुलेंस की सहायता ले सकते हैं तथा राजमार्ग पर सड़क दुर्घटना में यदि किसी गंभीर घायल को उपचार हेतु चिकित्सालय ले जाने पर सहायता करने वाले व्यक्ति को सरकार राहगीर योजना के अंतर्गत ₹25000 का इनाम देती है वहीं गंभीर रूप से घायल व्यक्ति का डेढ़ लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त करवाती है। नामली थाना प्रभारी पतिराम डावरे ने नशे के दुष्प्रभाव को बताया तथा दोनों पुलिस अधिकारियों ने बच्चों को नशे से दूर रहने तथा यातायात के नियमों का पालन करने की शपथ दिलवाई पुलिस द्वारा पूछे गए प्रश्नों का सही उत्तर देने वाला विद्यार्थियों मनीषा चौधरी, नंदिनी बैरागी, सुनीता राठोर, किरन मालवीय, भूमिका डोडियार, सुनील पोरवाल, नैतिक मालवीय, सागर बैरागी सहित विभिन्न विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य गोपाल वर्मा भगवती लाल चौधरी राम तिलवानी बिना वर्मा आशा वर्मा सीमा चौहान सुनीता गहलोत तरन्नुम जहां प्रवेश पाटीदार सुनील पाटीदार नंदनी शर्मा लोकेश पाटीदार शांतिलाल प्रजापत सहित 342 विद्यार्थी मौजूद थे संचालन कमल सिंह व नूतन मजावदिया ने किया
व आभार इसरार खान ने माना ।
