रतलाम। IV News विगत कुछ दिनों से यात्री ऑनलाइन रिजर्वेशन इस गाड़ी के लिए परेशान हो रहे थे। लेकिन रेलवे के जिम्मेदार अधिकारी कुछ खुल कर बताने में बचते रहे ।

स्टेशन सलाहकार समिति सदस्य मितेश अग्रवाल ने इस विषय को रेलवे एक्टिविस्ट शिवम राजपुरोहित से चर्चा की तो उन्होंने DRM रतलाम को ट्वीट करा। तब पता चला 1 मई से इस गाड़ी के रिजर्वेशन coach unresrved ही चल रहे है और यात्री परेशान हो रहे है। अग्रवाल ने बताया रेलवे को इस विषय पर प्रेस- नोट ओर सोशल मीडिया के जरिये यात्रियों को जानकारी उपलब्ध करवाना चाहिए जिस से की यात्रियों को असुविधा न हो।
पूर्व मैं भी UTS से ticket लेने पर कुछ गाड़ियों मैं पेनल्टी लगने के मामले को अवगत करवाया था। उस विषय पर भी अभी तक कोई प्रेस विज्ञप्ति रेलवे द्वारा पर जारी नहीं की गई है। और जो यात्री UTS से महामना express का टिकट ले रहे है वो पेनल्टी का शिकार हो रहे है।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!