
.
रतलाम ( ivnews) डाट की पुल क्षेत्र मे बीती रात हुई एक युवक की हत्या की गुथी को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने हत्या के आरोप मे चार नाबालिगो को गिरफ्तार किया जबकि दो फरार नाबालिगो की तलाश की जा रही है. हत्या की वजह मृतक द्वारा नाबालिगो के साथ पूर्व मे की गई मारपीट का बदला लेना था. मृतक युवक पर भी आपराधिक मामले दर्ज थे.
घटना का संक्षिप्त विवरणः-
27 मार्च की रात्रि को डाट की पुल क्षेत्र मे अज्ञात आरोपीयो द्वारा चाकु से हमला कर रईश पिता मुजीद ख़ान निवासी शिव नगर रतलाम की हत्या कर फरार हो गए थे । मृतक रईश के पिता मुजीद खान की सूचना पर धारा 103(1) बी.एन.एस. का कायम कर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस कार्यवाही का विवरण –
हत्या की घटना को गभींरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक राकेश खाखा के मार्गदर्शन और नगर पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र घनघोरिया के नेतृत्व में थाना अद्योगिक क्षेत्र रतलाम, थाना स्टेशन रोड रतलाम, थाना डीडी नगर, थाना माणकचौक रतलाम, सायबर सेल, सीसीटीवी, डीएसबी, की अलग अलग टीम बनाकर हत्या के आरोपियों की तलाश शुरू की गई. पुलिस को कुछ हो घंटो के प्रयास मे सफलता मिली. पुलिस ने हत्या मे शामिल 6 नाबालिगो मे से 4 को पकड़ लिया. जबकि फरार दो नाबालिगो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उनकी तलाश मे जुटी हुई है.
फरार आरोपी विधीविरुद्ध बालक 5 के विरूद्ध थाना स्टेशन रोड रतलाम पर 04 अपराध (मारपीट, हत्या का प्रयास के) पंजीबद्ध है ।
फरार आरोपी विधीविरुद्ध बालक 6 के विरूद्ध थाना स्टेशन रोड रतलाम पर कुल 06 (मारपीट, हत्या का प्रयास, अश्लील गाली गलोच) और थाना औद्योगिक क्षैत्र रतलाम पर 01 अपराध (हत्या का प्रयास) कुल 07 अपराध पंजीबद्द है ।
सराहनीय भूमिका –
ओद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी निरीक्षक मुनेद्र गौतम थाना व उनकी टीम, स्टेशन रोड थाना प्रभारी स्वराज डाबी व उनकी टीम, मानक चौक थाना प्रभारी अनुराग यादव व उनकी टीम, दीनदयाल नगर थाना प्रभारी रविन्द्र दंडोतिया व उनकी टीम, सायबर सेल की टीम, सीसीटीवी टीम, डीएसबी की टीम, हाट की चौकी प्रभारी मुकेश सस्तिया व उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।