
रतलाम ( ivnews) माता महालक्ष्मी जी की असीम अनुकम्पा से श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज रतलाम के स्नेह मिलन समारोह एवं सहभोज बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास से संपन्न हुआ।
यह कार्यक्रम धार्मिकता में महाआरती से शुरू हुआ, सामाजिकता के रूप में समाज परामर्श दाताओं के, विशेष आमंत्रित सदस्यो के, अधिवक्ताओं, और मीडिया प्रवक्ता के सम्मान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गीत ,संगीत, डांस, और भजनों के आनंद का समावेश रहा ।
मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय रहे, प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य निमिष व्यास क्षेत्रीय पार्षद एवं एमआईसी सदस्य धर्मेंद्र व्यास रहे। समाज की गोठ शब्द जो समाज के अमीर और गरीब सभी को एक जाजम पर एक साथ खाना खाने का अवसर देता है उसको भी सार्थक बनाने में समाजजन की भूमिका सराहनीय रही.कार्यक्रम में शहर के बाहर से पधारे अतिथियों ने छोटे से आग्रह पर आतिथ्य को स्वीकारा और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई ।
इस अवसर पर महालक्ष्मी परिसर में विकास कार्यों के अगले महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के मानचित्र का अनावरण किया गया। यह चार मंजिला इमारत समाज की दशा और दिशा बदलने में मिल का पत्थर साबित होगी ।
समिति के एक वर्ष पूर्ण होने पर चुनाव करवाने वाली समिति और चुनाव अधिकारी राजेश ओझा व समिति सदस्यों द्वारा श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज प्रबंधकारिणी समिति रतलाम के अध्यक्ष नयन व्यास,सचिव कुलदीप त्रिवेदी, कोषाध्यक्ष चेतन व्यास, उपाध्यक्ष अरुणेश व्यास और कार्यकारिणी सदस्यों का अभिनंदन कर आगामी सफलता के लिए प्रेरित कर शुभकामनाएं प्रदान की ।
कार्यक्रम का संचालन आशीष दशोत्तर ने किया तथा आभार समाज अध्यक्ष नयन व्यास ने माना।