
रीवा ( ivnews) घर पर झाड़फूंक करने आए तांत्रिक ने एक युवती को हवस का शिकार बनाया। तांत्रिक ने चूने की रेखा बना कर घर वालो को उसके अंदर कैद कर दिया। इसके बाद अनहोनी का खौफ दिखाकर युवती को दूसरे कमरे में ले जाकर झाड़फूंक करने लगा। जहां उसने युवती से रेप किया और मौके से फरार हो गया। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
घटना रीवा जिले के सोहागी थाना क्षेत्र की है। 20 वर्षीय युवती कुछ समय से बीमार चल रही थी। दवा से आराम नहीं मिल रहा था जिससे उन्हें भूत बाधा होने का संदेह हुआ। इलाके में समर उर्फ समरेंद्र नाम तांत्रिक झाड़ फूंक का काम करता था। लिहाजा परिजनों ने तांत्रिक से सम्पर्क किया। इस तांत्रिक ने युवती को ठीक करने का भरोसा दिला कर घर में दाखिल हुआ। शातिर तांत्रिक ने घर में चूने की रेखा से एक बड़ा गोला बनाया। उसके अंदर सभी घर वालों को बैठा दिया। रेखा से बाहर आने पर अनहोनी का खौफ दिखाया। तांत्रिक ने कह रखा था कि रेखा से बाहर आने वाला भी भूत बाधा का शिकार हो जाएगा। इसलिए परिवार के सभी लोग चुपचाप रेखा के अंदर खड़े रहे। तांत्रिक युवती को झाड़फूंक के लिए दूसरे कमरे में ले गया। जहां उसने शरीर से भूत निकालने का झांसा देकर युवती से रेप किया। युवती दरिंदे तांत्रिक से बचाने के लिए चीखती चिल्लाती रखी थी लेकिन परिजन भूत समझकर मूक दर्शन बने रहे।
घटना को अंजाम देकर आरोपी तांत्रिक मौके से फरार हो गया। जब युवती ने परिजनों को वारदात की जानकारी दी तब परिजनों की आंखे खुली और शिकायत दर्ज कराने थाना पहुंचे। उदित मिश्र एसडीओपी त्यौंथर ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया जिसमें पुष्टि हुई है। आरोपी तांत्रिक घर में झाड़फूंक करने आया था और वहीं पर वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपी समर उर्फ समरेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
त्योंथर एसडीओपी उदित मिश्र ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी समर उर्फ समरेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।