रतलाम ( ivnews ) रतलाम पुलिस की सक्रियता देखिये दो तीन साल पहले गुम हुए बालक बालिकाओं को एक माह मे ही खोज निकला. रतलाम पुलिस ने यह सक्रियता दिखाई आपरेशन मुस्कान के तहत….. इस अभियान के तहत रतलाम पुलिस ने फ़रवरी माह मे 102 गुम बालक बालिकाओं को खोज कर परिजनों को सौपा.

पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा सभी थाना प्रभारियों को गुम या अपहृत हुए बालक बालिकाओं की खोज बीन कर परिजनों के सुपुर्द करने हेतु 1 फरवरी से 28 फरवरी 2025 तक ऑपरेशन मुस्कान अभियान संचालित करने हेतु निर्देशित किया गया।
अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के मार्गदर्शन में सभी थानों पर गुम या अपहृत बालक बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु सायबर सेल, जेएबी शाखा के साथ टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा गुम या अपहृत बालक बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु सायबर सेल, परिजनों के कथन एवं मुखबिर तंत्र के माध्यम से 1 फरवरी से 28 फरवरी 2025 तक मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान, सहित अन्य प्रदेशों से कुल 9 बालक एवं 93 बालिकाओं कुल 102 अपहृत या गुम बालक बालिकाओं को सुरक्षित दस्तियाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।
अभियान के तहत थाना स्टेशन रोड और थाना बिलपांक को 1–1 बालिकाओं को खोजने में सफलता प्राप्त हुई जो वर्ष 2022 से लापता थी। रतलाम पुलिस को 2023 से गायब हुए 8 बालक बालिकाओं एवं वर्ष 2024 से गायब हुए 60 बालक बालिकाओं को खोजने में सफलता प्राप्त हुई।
अभियान के तहत एसडीओपी सैलाना सुश्री नीलम बघेल के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी बाजना रणजीत सिंगार के नेतृत्व में थाना बाजना पुलिस टीम द्वारा 21 बालिकाओं को थाना प्रभारी रावटी दीपक मंडलोई के नेतृत्व ने पुलिस टीम द्वारा 12, थाना प्रभारी सरवन अर्जुन सेमलिया के नेतृत्व में थाना सरवन पुलिस टीम द्वारा 10, थाना प्रभारी सैलाना सुरेंद्र गडरिया के नेतृत्व में थाना सैलाना टीम द्वारा 6 बालक बालिकाओं को दस्तियाब करने में सफलता मिली।
सीएसपी रतलाम सत्येंद्र घांघरिया के मार्गदर्शन में थाना डीडी नगर टीम द्वारा 12,थाना आई ए रतलाम टीम द्वारा 6 बालक बालिकाओं को दस्तियाब किया।
एसडीओपी रतलाम किशोर पाटनवाला के मार्गदर्शन में थाना बिलपांक टीम द्वारा 9, थाना शिवगढ़ द्वारा 7 बालक बालिकाओं को दस्तियाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।

By V meena

error: Content is protected !!