
रतलाम ( ivnews ) मोटर साईकल पर सवार दो युवको को ताल पुलिस ने यात्री प्रतीक्षालय के पास से पकड़ा. पुलिस को इन के पास से अवैध अफीम और डोडा चुरा मिला.दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
घटना का संक्षिप्त विवरण –
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार (भा.पु.से) द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी एवं क्रय विक्रय करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने के लगातार निर्देश दिये जा रहे है। जो निर्देशो के पालन मे चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थ की धर पकड़ अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के मार्गदर्शन मे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश खाखा व एसडीओपी आलोट श्रीमति शाबेरा अंसारी के मार्गदर्शन मे अवैध मादक पदार्थ की धर पकड़ की कार्यवाही के अंतर्गत 28 फ़रवरी 25 को प्राप्त मुखबीर सुचना पर कार्यवाही करते हुये नई आबादी चापलाखेडी यात्री प्रतीक्षालय पर नाकाबंदी के दौरान पकडे गये आरोपीगण जितेन्दसिंह पिता दशरथसिंह डोडिया राजपुत उम्र-24 साल निवासी ग्राम झार बरडिया थाना आलोट जिला रतलाम (म.प्र.) तथा खुशालसिंह पंवार पिता भेरुसिंह पंवार जाति राजपुत उम्र-30 साल निवासी ग्राम डाबडिया थाना आलोट जिला रतलाम (म.प्र.) के कब्जे से 1.022 किलोग्राम अफीम व 4.320 किलोग्राम डोडा का छिलका कुल कीमती 1,90,000 रुपये ( एक लाख नब्बे हजार रुपए) का जप्त किया जाकर आरोपीगणो को गिरफ्तार किया गया व आरोपीगणो के विरुद्ध अपराध क्रमांक 89/2025 धारा 8/15,18 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया एवं घटना मे प्रय़ुक्त एक मोटर सायकल जप्त की गई है ।
गिरफ्तार आरोपियो के नाम-
1. जितेन्दसिंह पिता दशरथसिंह डोडिया राजपुत उम्र-24 साल निवासी ग्राम झार बरडिया थाना आलोट जिला रतलाम (म.प्र.)
2. खुशालसिंह पंवार पिता भेरुसिंह पंवार जाति राजपुत उम्र-30 साल निवासी ग्राम डाबडिया थाना आलोट जिला रतलाम (म.प्र.)
बरामद/जप्त माल-
अवैध मादक पदार्थ 1.022 किलोग्राम अफीम, अवैध मादक पदार्थ 4.320 किलोग्राम डोडा का छिलका,
घटना मे प्रयुक्त बिना नम्बर की मोटर सायकल
कुल जप्त मश्रुका कीमती- 2,20,000 (दो लाख बीस हजार रुपये)
सराहनीय योगदान –
ताल थाना प्रभारी थाना विक्रम सिंह चौहान,शांतिलाल, कुलदीप सिंह, राहुल पाटीदार, मनीष शर्मा विक्रम चौधरी का सराहनीय योगदान रहा है।
