रतलाम ( IVNEWS ) अमृत गार्डन ग्राहकों की सुविधाओं एवं कम खर्च को ध्यान में रखते नई सोच के साथ विशेष सौगात देता रहा है। अमृत गार्डन अब ट्रेडिशनल लुक में एसी मण्डप हॉल की सौगात अपने ग्राहकों के लिए लेकर आया है। ट्रेडिशनल लुक में तैयार एसी मण्डप हॉल नवविवाहित जोड़े को विवाह आयोजन फेरे में राजशाही एवं अलग अनुभूति प्रदान करेगा। जिसे नवविवाहित युगल वर्षों तक अपनी यादों को संजोये रख सकता है। इस हॉल में 100 अतिथियों के बैठने की व्यवस्था भी एक नए शाही अंदाज में आपको मिलेगी।

रतलाम बरबड़ रोड स्थित अमृत गार्डन नए स्वरुप में तैयार होकर किफायती पैकेज के साथ आपके बीच है। समय के हिसाब से अमृत गार्डन शुरू से अपने ग्राहकों के लिए नित-नई सौगात लेकर आता रहा है। पूर्व में ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रख दुल्हन के मेकअप के लिए गार्डन में ही ब्यूटी पार्लर रुम की सुविधा उपलब्ध कराई है, जो कि रतलाम के किसी भी मैरिज गार्डन में उपलब्ध नहीं है। गार्डन में 75 एसी रुम के साथ 5 लक्झरी सुईट रूम, सेंट्रल एसी बैंकेंट हॉल नए स्वरुप में उपलब्ध है।

अमृत गार्डन संचालक ललित दख व अपल दख ने बताया कि अमृत गार्डन वर्तमान समय व डिमांड को देखते हुए सभी रुम को नए आकर्षक रुप से सुसज्जित किया गया है एवं ग्राहकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इस बार अमृत गार्डन में ट्रेडिशनल लुक में फेरो के लिए सुसज्जित मंडप हॉल तैयार किया है। जिससे विवाह आयोजन में डेकोरेशन के खर्च में कमी होगी
गार्डन का पूरा क्षेत्र फायर सिस्टम से लैस होकर वाई-फोई जोन है। गार्डन में सबसे बड़ी पार्किंग व्यवस्था के लिए गार्ड तैनात है। गार्डन परिसर में 10 हजार स्केवेयर फीट का सुसज्जित वाटर प्रूफ पांडाल है। सभी तरह के पैकेज 60 रूम ,75 रूम एवं 5 विशेष लग्जरी सुईट रुम के साथ किफायती पैकेज उपलब्ध है

By V meena

You missed

error: Content is protected !!