रतलाम (IVNEWS ) नगर के चार उप नगरों के बाल स्वयंसेवकों का आज बाल पथ संचलन शहर मे निकला। दो स्थानो से निकले बाल पथ संचलन का समागाम लोकेन्द्र टाकीज चौराहे पर हुआ.

Oplus_131072

शहर के अंबेडकर और प्रताप उपनगर का पथ संचालन काटजू नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर से निकला गया, जिसमें जिला प्रचारक राकेश कुशवाह का बौद्धिक रहा साथ मंच पर नगर सह कार्यवाह शैलेन्द्र सिंह सिसोदिया मंचासीन रहे ।


हनुमान और विक्रम उपनगर का बाल पथ संचलन राज महल से निकला गया जिसमें जिला सह कार्यवाह विकास पाटीदार का बौद्धिक रहा साथ नगर कार्यवाह किशन महेश्वरी मंचासीन रहे । दो स्थानों से निकाले गए इस बाल पथ संचलन का सुंदर संगम लोकेंद्र टॉकीज रोड पर हुआ 3:30 किलोमीटर लंबे पथ संचालन के मार्ग पर नन्हे मुन्ने स्वयंसेवक कदमताल करते हुए चले । वहीं 20 से अधिक स्थानों पर समाज जनों ने मातृशक्ति सहित संचलन का स्वागत किया। बालपथ संचलन का समापन नेहरू स्टेडियम में किया गया

By V meena

You missed

error: Content is protected !!