रतलाम ivnews मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने दो नकबजनी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । पुलिस कप्तान सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया एक सप्ताह पूर्व शास्त्री नगर स्थित साईदीप अपार्टमेंट एवं अजंता टॉकीज रोड़ स्थित अरावली अपार्टमेंट में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था । मुखबीर से मिली सूचना पर दोनो आरोपियों की धड़पकड़ कर पूछताछ की तो आरोपी अनिल सिंह पिता सुजान सिंह सिकलीगर निवासी आकाश नगर इंदौर और मलखान सिंह पिता राजू सिंह सिकलीगर निवासी चामुंडा नगर अंजना रोड वडोदरा ने सुने फ्लैट का ताला चटकाकर वारदात करना स्वीकार किया । वारदात में शरीक एक आरोपी फरार है । पुलिस कप्तान ने पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा भी की ।
जप्त सामग्री
नगदी — 430000 रुपये
घटना में उपयोग की गई एक बिना नम्बर की पल्सर बाइक तथा एक वीवो y22 मोबाइल

By V meena

error: Content is protected !!