आलोट / ( जीतू वारोला ) कराड़िया गांव के सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल मे शिक्षकों की कमी के चलते छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. लेकिन शिक्षा विभाग नींद मे सोया हुआ है. क्षेत्र के जनपद सदस्य ने ग्रामीणों और स्कूल के छात्रों के साथ मिलकर शिक्षा विभाग को जगाने के लिए बारिश में भीगते हुए प्रदर्शन कर तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया. प्रदर्शन मे बड़ी संख्या मे स्कूली छात्र और ग्रामीण मौजूद रहे.

शिक्षा सत्र 2024 25 को चालू हुऐ लगभग एक महीना होने जा रहा है मगर जिले मे कई स्कूलों मे अभी तक कक्षाओं का संचालन सुचारू रूप से चालू नहीं हुआ.आलोट नगर से 20 किलोमीटर दूर शासकीय हायर सेकंडरी विद्यालय कराडीया के करीबन 600 बच्चों के बीच मात्र दो अध्यापक होने से अभी तक कक्षाओं का संचालन शुरू नहीं हो पाया जिससे नाराज छात्राओं द्वारा कराडिया ताल आलोट बरखेड़ा मुख्य मार्ग पर बारिश में भीगते हुए चक्का जाम कर धरना प्रदर्शन किया. छात्रों के साथ क्षेत्र के जनपद सदस्य सहित बड़ी संख्या मे ग्रामीण भी थे.


छात्रों ने जमकर नारेबाजी भी की. बारिश मे भीगते हुए सड़क पर बैठे छात्रों के इस प्रदर्शन की सुचना मिलने पर तहसलीदार मोके पर पहुचे.
छात्रों की प्रमुख मांग को ध्यान में रखते तहसीलदार द्वारा धरना स्थल पर पहुंचकर छात्रों को समझाइए दी गई तथा उनकी प्रमुख मांगों को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग को उचित कार्रवाई के लिए सूचित।


छात्रों की प्रमुख मांगे अध्यापकों की कमी से हो रही शिक्षा प्रभावित शिक्षकों की पूर्ति की जाए.जब तक परमानेंट शिक्षक नहीं आते तब तक अतिथि शिक्षकों को बुलाने के आदेश दिया जाए उनके द्वारा पढ़ाई करवाई जाए।

By V meena

error: Content is protected !!