रतलाम / जीतो लेडीज विंग रतलाम इकाई को उल्लेखनीय विभिन्न गतिविधियों के लिए गोवा मे आयोजित समारोह मे सम्मानित किया गया.

जीतो विंग द्वारा रतलाम में प्रोजेक्ट अहिंसा रन के तहत तीन वर्गों में दौड़ करवाई थी जिसमें 1000 से अधिक नागरिकों ने भाग लिया था वहीं जिले में वित्तीय साक्षरता मिशन के तहत 200 से अधिक नागरिकों को प्रशिक्षण देकर रोजगार के लिए प्रेरित किया गया ।

इन प्रोजेक्ट के लिए गोवा में विंग अध्यक्ष रितिका संघवी व सचिव श्वेता पाटनी को अवार्ड व ट्रॉफी प्रदान की गई । ट्रॉफी अपेक्स अध्यक्ष कांतिलाल ओसवाल मुंबई, जेएलडब्लू इंचार्ज संजय जैन कोलकाता, सुनीता बोहरा, चेयरपर्सन संगीता लालवानी, मुख्य सचिव शीतल दुग्गड, झोन कन्वीनर कुसुम श्री श्रीमाल ने प्रदान की । समारोह में पूरे देश के 82 चैप्टर के 180 सदस्यों ने भाग लिया विंग की इस उपलब्धि पर नागरिकों ने हर्ष व्यक्त किया है l

By V meena

You missed

error: Content is protected !!