रतलाम / श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल पर प्रसाशन ने छापा मार कार्यवाही करते हुए बड़ी मात्रा मे स्कूल की किताबें और स्कूल ड्रेस के बंडल जब्त किए. प्रसाशन को शिकायत मिली थी की मनमाने दामों पर स्कूल ही बेच रहा था कॉपी किताबें और यूनिफॉर्म. प्रसाशन के दल ने स्कूल मे मिली स्कूल यूनिफार्म और कॉपी किताबे का पंचनामा बनाकर स्कूल के खिलाफ कार्यवाही के लिए मामला जिला शिक्षा विभाग को सौपा.

तहसीलदार ऋषभ ठाकुर, आशीष उपाध्याय के नेतृत्व मे आज सुबह प्रसाशन का एक डाल सैलाना रोड पर ग्राम देलनपुर के पास श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल पंहुचा. दल के साथ जिला शिक्षा अधिकारी डी के शर्मा सहित अन्य कर्मचारी थे. प्रसाशन के दल ने स्कूल के तीन अलग अलग कमरों को खुलवा कर चेक किया.

कमरों मे बड़ी मात्रा मे स्कूल की किताबें और कापिया सहित स्कूल की यूनिफार्म के बंडल और बॉक्स मे भरे हुए मिले.प्रसाशन के दल ने सभी सामग्री को पंचगनामा बनाकर जब्त करते हुए स्कूल की लायब्रेरी मे हो रखवाकर लायब्रेरी को सील किया.

प्रसाशन की करवाई के दौरान स्कूल प्रबंधन की और से कोई भी जिम्मेदार नहीं आया. तहसीलदार ऋषभ ठाकुर ने बताया की स्कूल द्वारा स्कूल से हो मनमाने दामों पर किताबें कॉपी और यूनिफार्म पालको को बेचे जाने की शिकायत मिली थी. कुछ पालको द्वारा उन्हें प्रमाण भी दिए थे.

इसके बाद यह करवाई की गई. जिला शिक्षा अधिकारी डी के शर्मा का कहना था की प्रसाशन ने शिकायत पर करवाई कर मामला दिया है. अब कार्रवाई कर क्लेक्टर के समक्ष प्रकरण रखा जायेगा. स्कूल के खिलाफ कार्रवाई के लिए क्लेक्टर हो निर्णय लेंगे. इस तरह के मामले मे स्कूल पर काम से काम दो लाख का जुर्माना सहित अन्य वेधानिक करवाई हो सकती है.

error: Content is protected !!