रतलाम/ इस वर्ष अभ्यास केरियर इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों ने नीट की तैयारी के साथ-साथ 12वीं बोर्ड में श्रेष्ठतम परिणाम प्राप्त किया| सफल विद्यार्थियों का संस्था द्वारा सम्मान भी किया गया।

अभ्यास केरियर इंस्टीट्यूट के संचालक राकेश कुमावत ने बताया की कई वर्षों से अभ्यास नीट की तैयारी करवा रहा है और 12वीं बोर्ड में भी श्रेष्ठ परिणाम दे रहा है।

इसी क्रम में इस वर्ष मनीष कुमावत ने 87.4% कर्णिका सिंह ने 86.8 प्रतिशत ,विजयलक्ष्मी पाटीदार ने 86.2%, रुचिका भट्ट ने 84.6%, भूमिका मनावरे ने 83.2 प्रतिशत, सलोनी मालवीय ने 82% ,मीनाक्षी पाटीदार ने 81% व विवेक मीणा ने 80.6% प्राप्त किए ,और कई विद्यार्थियों ने अच्छे अंक प्राप्त कर अपने माता-पिता व अभ्यास कैरियर इंस्टिट्यूट का नाम गौरवान्वित किया |

इनमें से अधिकांश विद्यार्थियों के दसवीं की कक्षा में 60 से 70% ही थे ,परंतु 11वीं से अभ्यास से जुड़ने के बाद नीट की तैयारी की व 12 वीं कक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए | अभ्यास एक ऐसा इंस्टिट्यूट है जिसने नीट – 23 में M.P में 2nd रैंक OBC/GS श्रेणी में दी है।


अभ्यास के समस्त स्टाफ ने विद्यार्थियों को माला पहनकर मिठाई खिलाकर व गुलाल लगाकर विजय जुलूस निकाला | एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की|

By V meena

error: Content is protected !!