
रतलाम/ रतलाम पुलिस को नशे के सौदागरों को पकड़ने में एक बार फिर सफलता मिली है। आलोट में एक मोटर साइकल पर सवार दो युवकों को पकड़ कर उनके पास से 20 ग्राम अवैध स्मैक जब्त की। पकड़े गए दोनो युवकों के साथी फरार राजस्थान के तस्कर की तलाश जारी है।

पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा, अनुविभागीय शाबेरा अंसारी के मार्गदर्शन मे थाना आलोट पुलिस द्धारा मुखबीर की सूचना पर 19 अप्रैल 2024 को थाना आलोट पुलिस द्धारा बडोद रोड देवनारायण गौशाला भोजाखेडी से आरोपी असलम पिता बाबु खाँ लखारा उम्र 33 साल निवासी बडा मालीपुरा जावरा व मोईन पिता कल्लु मेव मुसलमान उम्र 23 साल निवासी रतलामी गेट जावरा को एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुये तलाशी लेते 20 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक मिलने पर जप्त कर आरोपियो को गिरप्तार कर आरोपियो के विरुद्ध थाना आलोट पर धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।
आरोपियों को न्यायालय पेश कर पीआर प्राप्त कर फरार आरोपी सलमान लाला निवासी चाचरनी थाना डग, जिला झालावाड राजस्थान की तलाश व आरोपियो से अवैध मादक बेचने वाले आरोपियो सम्बंध मे पूछताछ की जाकर विवेचना की जा रही है।
नाम आरोपी-
- असलम पिता बाबु खाँ लखारा उम्र 33 साल निवासी बडा मालीपुरा जावरा
- मोईन पिता कल्लु मेव मुसलमान उम्र 23 साल निवासी रतलामी गेट जावरा
फरार आरोपी - सलमान लाला निवासी चाचरनी थाना डग, जिला झालावाड राजस्थान(फरार)
बरामद माल – - 20 ग्राम स्मेक(अवैध मादक पदार्थ) किमती 40 हजार रुपये
- घटना मे प्रयुक्त सुजुकी मोटरसायकल क्रमाकं MP11C6088 किमती 10 हजार रुपयें
थाना प्रभारी निरी सुरेन्द्र सिंह गाडरिया, सउनि अशोक चौहान, आर अभिनन्दन, अंकित काला आदिल, बाबुलाल मालवीय की मुख्य भुमिका व प्रआर कोदर सिंह चारेल, पकमलेश भण्डारी, आर सुरेन्द्र सिंह, कमल सिंह, थामस भाभर, गोविंदराम कडोदिया का सराहनीय योगदान रहा है।