
रतलाम / जेल में बंद अंग्रेजी कोचिंग सेंटर के दुष्कर्मी संचालक के खिलाफ दुष्कर्म का एक और मामला दर्ज हुआ है। यह मामला रतलाम शहर के बाहर की एक युवती की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया है।

मंदसौर निवासी एक युवती ने रतलाम पुलिस को लिखित शिकायत की थी। शिकायत के बाद की गई जांच के बाद रतलाम के मानक चौक पुलिस थाने में आरोपी संजय पोरवाल के खिलाफ दुष्कर्म सहित धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। मिली जानकारी के मुताबिक मंदसौर निवासी युवती ने पुलिस को शिकायत की थी की आरोपी संजय पोरवाल जब नागरवास में द विजन अंग्रेजी कोचिंग सेंटर चलाता था तब उसने उसके साथ शादी करने का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया और ब्लैकमेल करते हुए रुपए भी लिए। इस शिकायत पर ही पुलिस ने यह मामला दर्ज किया है।

आरोपी संजय पोरवाल के खिलाफ पहली शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने उसे 10 अप्रैल को गिरफ्तार किया था। रतलाम निवासी एक युवती द्वारा लिखित शिकायत की थी की आरोपी संजय पोरवाल 80फीट रोड पर द विजन अंग्रेजी कोचिंग सेंटर संचालित करता है। इस सेंटर में अंग्रेजी सीखने आने वाली युवतियों और सिखाने वाली युवतियों के साथ आरोपी संजय पोरवाल द्वारा शादी का झांसा देकर दुष्कर्म कर स्पाई केमरे से उनके अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करता है।इस शिकायत पर कारवाई करते हुए आरोपी संजय पोरवाल को गिरफ्तार किया था। पुलिस द्वारा कोचिंग सेंटर की तलाशी लेने पर पेन ड्राइव सहित कई आपतिजनक सामग्री मिली थी। इस पेन ड्राइव में करीब 400से अधिक अश्लील वीडियो मिले है। फिलहाल आरोपी जेल में है। और उसके जेल में रहते ही उसके खिलाफ दुष्कर्म का यह दूसरा केस दर्ज हो गया।