रतलाम, श्री सकल जैन श्रीसंघ के तत्वावधान में 21 अप्रैल को भगवान महावीर का 2623 वां जन्म कल्याणक महोत्सव उत्साह और उल्लास से मनाया जाएगा। प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी सुबह 9 बजे चौमुखी पुल से चल समारोह निकाला जाएगा | इसके बाद 10 बजे जैन स्कूल में धर्मसभा होगी। इसके बाद समस्त समाजजनो का स्वामी वात्सल्य आयोजित किया जाएगा। 

 सकल जैन श्रीसंघ के मार्गदर्शक पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी एवं केबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप के मार्गदर्शन में नगर में पिछले 14 वर्षो से भगवान महावीर के अनुयायी एक साथ एकत्रित होकर भगवान महावीर का जन्म कल्याणक मनाते आ रहे है | यह आयोजन समस्त जैन श्री संघो के सानिध्य होता है । श्री सकल जैन श्रीसंघ के संचालक मण्डल सदस्य ललित कोठारी, राजेन्द्र खाबिया, प्रकाश मुणत, निर्मल लुनिया, जयंत बोहरा, महेन्द्र चाणोदिया, सुशील छाजेड़, अभय पोरवाल, ओम अग्रवाल एवं राजेश सुराना ने बताया कि महावीर जयंती पर 21 अप्रैल को प्रतिवर्षानुसार कार्यक्रम होंगे। सुबह 9 बजे सकल जैन समाज के सदस्यगण चौमुखीपुल से महावीर जैन युवा संघ के तत्वावधान में निकलने वाले चल समारोह में शामिल होंगे, जो प्रमुख मार्गो से होकर भगवान महावीर मार्ग बाजना बस स्टैंड स्थित जैन स्कूल पहुंचकर विशाल धर्मसभा में परिवर्तित होगा। इसमें नगर में विराजित संत , मुनि एवं महासती वृंद के अमृत मय प्रवचन होंगे।

धर्मसभा के बाद जैन स्कूल परिसर में नवकार मंत्र आराधको के स्वामी वात्सल्य का विशाल आयोजन होगा। श्री संघ के श्री गुजराती उपाश्रय, श्री साधुमार्गी जैन श्रीसंघ, श्री धर्मदास जैन श्रीसंघ,श्री आराधना भवन ट्रस्ट, श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ नीम चैक, श्री तेरापंथ महासभा, श्री त्रिस्तुतिक जैन श्रीसंघ, श्री खरतरगच्छ श्रीसंघ, श्री ज्ञानगच्छ श्रीसंघ, श्री शांत कांत जैन श्रीसंघ, श्री पाश्र्वनाथ जैन मित्र मंडल, श्री सज्जन मिल क्षेत्र श्रीसंघ, श्री दिगम्बर बीस घर गोठ, श्री दिगम्बर साठ घर गोठ, श्री दिगम्बर स्टेशन श्रीसंघ, श्री दिगम्बर हुम्मड समाज, श्री दिगम्बर जैन नरसिंहपुरा, एवं श्री सुधर्मा जैन सेवा संघ ने समस्त समाजजनों से महावीर जंयती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंने का आव्हान किया है।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!