
रतलाम पुलिस ने शहर के सभी कोचिंग संचालकों को निर्देशित किया है की कोचिंग सेंटर पर सीसीटीवी कैमरे लगाए और उनको पुलिस कंट्रोल रूम से जोड़े।प्रत्येक कोचिंग सेंटर पर अब पुलिस कंट्रोल रूम से निगरानी रखी जाएगी।

दस दिन पहले शहर के एक कोचिंग सेंटर संचालक की करतूत उजागर होने के बाद रतलाम पुलिस ने सभी कोचिंग सेंटर संचालकों की बैठक आज बुलाई।पुलिस अधीक्षक रतलाम राहुल कुमार लोढा के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम अभिनव बारंगे एवम एसडीएम रतलाम शहर संजीव पाण्डे द्वारा शहर के सभी कोचिंग संचालकों की बैठक ली गई।

बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी कोचिंग संचालकों को शासन के निर्देश से अवगत करवाते हुए निर्देशों के पालन करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए। सभी कोचिंग संचालकों को कोचिंग सेंटर पर सीसीटीवी कैमरे लगाने और उनको जिनको पुलिस कंट्रोल रूम से जोड़ने के निर्देश दिए ताकि पुलिस कंट्रोल रूम से देखा जा सकेगा।
बैठक में सभी कोचिंग संचालको को अपनी कोचिंग के बाहर नजदीकी पुलिस थाना, थाना प्रभारी एवं पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर लिखकर फ्लेक्स लगाने के निर्देश दिए जिससे की आवश्यकता होने पर छात्र छात्राए पुलिस से मदद प्राप्त कर सकेंगे। कोई भी नई कोचिंग सेंटर खोलने तथा होम ट्यूटर की जानकारी भी संबंधित थाने पर आवश्यक रूप से देने के निर्देश दिए। बैठक में कुल 60 कोचिंग संचालक उपस्थित रहे।