
रतलाम बसंत पंचमी के पावन पर्व पर रतलाम नगर का स्थापना दिवस प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया जाएगा।
रत्नपुरी स्थापना उत्सव समिति द्वारा पूर्व गृह मंत्री वरिष्ठ भाजपा नेता हिम्मत कोठारी के नेतृत्व में वाहन रेली निकली जायेगी ।
वाहन रेली 14 फरवरी को प्रातः 10 बजे महलवाड़ा से नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए महाराजा रत्नसिंह जी राठौर की प्रतिमा नगर निगम चौराहे पर माल्यार्पण कर डालू मोदी बाजार चौराहे पर समाप्त होगी ।
रैली में जय रतलाम के उदघोष एवम केशरिया पताका लिए रतलाम वासी बड़े हर्षोलाश के साथ धूमधाम से निकलेगी । समस्त रतलाम वासियों से अनुरोध है की अपने नगर के जन्मोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर रतलामी होने का गौरव बढ़ाए । उक्त जानकारी रत्नपुरी स्थापना उत्सव समिति के जयेश राठौर ने दी।