रतलाम। रतलाम स्थापना महोत्सव समिति द्वारा 14 फरवरी बंसंत पंचमी को रतलाम का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। समिति द्वारा तीन दिवसीय आयोजन किए जाएंगे। स्थापना महोत्सव की शुरूआत कवि सम्मेलन से होगी।

रतलाम स्थापना महोत्सव समिति की बैठक संस्थापक व संयोजक मुन्नालाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई। समिति अध्यक्ष प्रवीण सोनी, सचिव मंगल लोढ़ा ने बताया रतलाम स्थापना महोत्सव समिति द्वारा बसंत पंचमी पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

10 फरवरी को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन से कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। 12 फरवरी की शाम 7 बजे रतलाम राज्य के जनक महाराजा रतनसिंह जी द्वारा स्थापित रत्ननेश्वर महादेव मंदिर रत्नेश्वर रोड पर महाआरती कर प्रसादी का वितरण किया जाएगा। 14 फरवरी को बसंत पंचमी रतलाम स्थापना दिवस को नगर के गौरव दिवस के रुप में मनाते हुए नगर निगम तिराहे स्थापित रतलाम राज्य के जनक महाराजा रतनसिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आतिशबाजी की जाएगी। मिठाई का वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम नगर निगम व रतलाम स्थापना महोत्सव समिति के संयुक्त तत्वाधान में किया जाएगा।

बैठक में समिति के प्रदीप उपाध्याय, ललीत दख, आदित्य डागा, अनिल कटारिया,  विप्लव जैन, राजेंद्र पाटीदार, राजेंद्र अग्रवाल, सुशील सिलावट, राकेश नाहर, गौरव मूणत, राकेश पिपाड़ा, सौरभ जैन, हितेश शर्मा कामरेड, गोपाल शर्मा, रामचंद्र डोई, श्याम सोनी, मुरलीधरगुर्जर, सुनील माली, ईश्वर रजवाड़िया, विक्रम गुर्जर, संतोष पटेल (जोन्टी), महेंद्र मूणत, आदि उपस्थित रहे। 

By V meena

error: Content is protected !!