रतलाम ivnews लोकायुक्त उज्जैन के द्वारा रतलाम में वन विभाग कार्यालय परिसर में एक वनपाल बीबी पुष्कर को 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकडा।लोकायुक्त ने वनपाल को गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के मुताबिक फरियादी सुरेश पाटीदार अपने सेठ कमलेश के साथ लोकायुक्त उज्जैन पुलिस अधीक्षक अनिल विश्वकर्मा को लिखित शिकायत किया कि रतलाम वनपाल बीबीएल पुष्कर के द्वारा ₹15000 की रिश्वत की मांग की जा रही है और नहीं देने पर केस में फसाने की धमकी दी जा रही है।

शिकायत पर पुलिस अधीक्षक के द्वारा निरीक्षक दीपक सेजवार को शिकायत की सत्यता की जांच हेतु दी गई। निरीक्षक दीपक सेजवार के द्वारा शिकायत सत्य पाए जाने पर आज 23 जनवरी 2024 को डीएसपी सुनील तालान एवं निरीक्षक दीपक सेजवार के नेतृत्व में ट्रैप दल तैयार किया गया। वन मंडल कार्यालय के पास परिसर में आज सुरेश पाटीदार से 15 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों वनपाल बीबीएल पुष्कर को पकड़ा गया है कार्रवाई जारी है।

फरियादी नामली निवासी सुरेश ने बताया की वह लाइसेंस लेकर लकड़ी का व्यवसाय करता है। लेकिन वनपाल बीबी पुष्कर द्वारा उसे झूठे केस में फसाने की धमकी देकर 15 हजार की मांग की जा रही थी। इसकी शिकायत उसके द्वारा लोकायुक्त को की गई थी। लोकायुक्त दल द्वारा कारवाई के लिए आज मुझसे पावडर लगे 15 हजार रुपए के नोट वनपाल को रिश्वत के एवज में देने के लिए दिए गए थे । वही रुपए मेने वनपाल को मेरे द्वारा दिए गए थे।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!