रतलाम । शहर में आपराधिक गतिविधियों का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है । अपराधियो पर पुलिस का कोई ख़ौफ़ नहीं है । पुलिस भी आपराधिक तत्वों तक पहुंचने में कौताही करती हैं जिससे संगीन अपराध बढ़ते जा रहे है । ऐसा ही एक मामला शहर के औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाने के नयागांव क्षेत्र स्थित राधाकृष्ण मंदिर के पास हुआ । इस क्षत्रे मे रात करीब साढ़े तीन बजे जघन्य हत्याकांड की वारदात हो गई। खबर के मुताबिक एक सिरफिरे युवक ने पत्नी की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी और अपनी सास पर भी वार कर उसे भी गंभीर रूप से घायल कर दिया। हत्या की वारदात करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने देखा और उसका पीछा किया लेकिन वे उसे पकड़़ नहीं पाए। औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा के मुताबिक सुबह करीब चार बजे सूचना मिली कि नयागांव राधाकृष्ण मंदिर के पास महिला की हत्या हो गई। महिला मानकुंवर पति हीरासिंह उम्र 45 वर्ष और सास धन्नाबाई पति बाबूसिंह उम्र 75 साल लहुलुहान अवस्था में घर में पड़े थे। मानकुंवर का गला काटा हुआ था और धन्नाबाई के शरीर पर कई जगह चोंटों के निशान पाए गए। महिला मानकुंवर की मौके पर ही मौत हो चुकी थी जबकि धन्नाबाई गंभीर हालत में पड़ी थी। महिला को तुरंत मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां उसका उपचार किया जा रहा है। मानकुंवर का पीएम कराया जा रहा है।
पतरे की छप्पर को तोडक़र रात 3 बजे घुसा
आसपास के लोगों के अनुसार मां और बेटी कच्चे मकान में ही रहते थे और पतरे की छप्पर लगी हुई है। इसी पतरे की छप्पर को तोडक़र हीरासिंह रात करीब तीन बजे घर में घुसा और दोनों पर हमला कर दिया। हमले के शोर की आवाज से आसपास के लोग जागे। करीब चार बजे हीरासिंह घर से बाहर निकल कर जाने लगा तो लोगों ने उसके हाथ में हथियार देखा तो उसका पीछा किया लेकिन वह भाग निकला। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही हैं ।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!