
रतलाम IV न्यूज
शहर की बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए सोमवार रात कलेक्टर प्रशासनिक अमले के साथ सड़क पर उतरे थे , कलेक्टर ने अधिकारियों को रात को निर्देश भी दिए थे जिनका पालन भी शुरू नहीं हो सका था कि मंगलवार सुबह करीब पौने नौ बजे हाट रोड पर फिर स्कूली बच्चों से भरा ऑटो रिक्शा पलट गया। हादसा हाट रोड पुलिस चौकी के सामने हुआ । बताया जाता है कि हादसा एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास करते हुए हुआ । क्षेत्रिय रहवासी का कहना है कि आटो रिक्शा और बाइक चालक दोनो तेज गति से जा रहे थे, वह तो अच्छा हुआ कोई बड़ा हादसा होने से बच गया समीप होटल पर बाहर खड़े कुछ लोग चाय नाश्ता भी कर रहे थे। हादसे में रतलाम पब्लिक स्कूल के चार बच्चे घायल हुए हैं। सनाया खान और लावण्य जाट को अधिक चोट आई है। लावण्य जाट को चार टांके आना बताया गया है। स्कूली बच्चों से भरे आटो रिक्शा पलटने की दस दिन में यह दूसरा हादसा है, इससे पहले राम मंदिर क्षेत्र में कस्तूरबा नगर चौराहे भी तेज रफ़्तार से जा रहा ऑटो रिक्शा पलट गया था।