रतलाम जीप में मादक पदार्थ लेकर जा रहे एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश को जावरा औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने पकड़ा। पुलिस ने बदमाश को पकड़ कर मादक पदार्थ और एक अवैध बंदूक जब्त की। जब्त मादक पदार्थ की कीमत करीब बीस लाख आंकी गई।

एस पी राहुल लोढ़ा ने इस उपलब्धि की जानकारी पत्रकारवार्ता में दी। उन्होंने बताया की जावरा पुलिस को 18 दिसंबर को मुखबिर से सूचना मिलने पर महू रोड पर खोखरा तिराहे पर से गुजरते हुए एक कमांडर जीप को रोका। जीप ग्राम हसन पालिया का फजलु उर्फ अली हुसैन पिता मजीद खा मेवाती चला रहा था। पुलिस दल ने जीप की तलाशी ली। तलाशी में पुलिस को जीप में रखा 62 किलो अवैध डोडा चूरा, 2 किलो 800 ग्राम अफीम, 2 नग 12 बोर कारतूस के लोड बंदूक मिली। आरोपी फजलू की तलाशी में उसके पास से 3 जिंदा कारतूस, 1 मोबाइल, 1 डोंगल, 140 ग्राम एम डी और 26400 रुपए नगद मिले। पुलिस दल ने आरोपी को विधिवत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर आगे की कार्यवाही में जुट गई।
आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र 862/2023 धारा 8/15, 18, 22 NDPS Act 25,27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया

गिरफ्तार आरोपी:-

  1. फजलु उर्फ अली हुसैन पिता मजीद खा मेवाती उम्र 38 साल निवासी हसनपाल्या थाना आँ. क्षेत्र जावरा जिला रतलाम

जप्त मश्रूका :-

62 किलो ग्राम डोडा चूरा
2 किलो 800 ग्राम अफिम
140 ग्राम एमडी,
02 नग 12 बोर बन्दुक,
03 जिन्दा कारतुस,
01 मोबाईल, 01 डोंगल, 26400 रुपये नगद, 01 कमान्डर जिप।
कुल किमती मश्रुका 20,21,150/- रुपये का जप्त.

सराहनीय भुमिका:-
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा निरीक्षक ओ. पी. सिंह, उनि लक्ष्मीनारायण गिरी उनि राकेश मेहरा, प्रआर 300 कमल परमार. प्रआर 276 दिलीप शर्मा, प्रआर 850 शैलेष ठकराल, प्रआर 427 कृष्णपाल सिह पवार, आर 858 रविन्द्र सिह, आर 190 कृष्णपालसिह, आर 992 अर्जुन चदेल, आर 623 रमेश पांचाल, आर 999 कुलदिप जाट, आर 482 महेन्द्रसिह मआर राधा डामर एव सैनिक दिनेश शर्मा की सराहनीय भूमिका रही ।

By V meena

error: Content is protected !!