लगभग 500 वर्षों तक सतत् संघर्ष कर लाखों हिंदू योद्धाओं, कार सेवकों ने अपने प्राणों की आहुति दी तब जाकर आज अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर बनकर तैयार हुआ है| यह अत्यंत ही हर्षोल्लास व आनंद के अप्रतिम एवं अविस्मरणीय क्षण होंगे ,जब 22 जनवरी 2024 को अयोध्या श्री राम प्रभु के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव सम्पन्न होगा| भारत ही नहीं अपितु पूरे विश्व में आयोजित उल्लास के क्षण को रतलाम का सर्व समाज भी उल्लास व उमंग के साथ मनाए | इसी संदर्भ में नगर के सर्व समाज की बैठक श्री गुरु नानक भवन संत कंवरराम कॉलोनी पर सामाजिक सद्भाव समिति रतलाम द्वारा रविवार को आयोजित बैठक के आयोजन की जिम्मेदारी भारतीय सिंधू सभा एवं सिंधी समाज को दी गई थी |


कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विनोद करमचंदानी ने बताया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर श्री आत्मानंद सरस्वती जी महाराज दंडी स्वामी मठ, श्री देव स्वरूपानंद जी महाराज अखंड ज्ञान आश्रम, श्री सुरेंद्र जी सुरेका जिला संघचालक, श्री विजेंद्र जी गोठी साहब रतलाम विभाग के विभाग प्रचारक जी ,श्री नंदराम जी पाटीदार जिला सद्भाव विभाग, मंचासीन रहे| सर्वप्रथम एक सामूहिक गान गाया गया तत्पश्चात् श्री अतिथियों द्वारा अयोध्या से श्री राम प्रभु के द्वार से लाया गया कलश व चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई| पधारे हुए सभी अतिथियों का स्वागत भारतीय सिंधु सभा व सिंधी समाज द्वारा किया गया| कार्यक्रम में आए हुए दोनों संतों द्वारा 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को भव्य रूप से रतलाम में मनाने का आह्वान कर संकल्प भी दिलाया गया| कार्यक्रम में सुरेंद्र सुरेखा व धर्मराम पाटीदार द्वारा भी उद्बोधन दिया गया


बौद्धिक विजेंद्र गोठी द्वारा दिया गया जिसमें राम प्रभु के जीवन- चरित ,विवेकशीलता,आज्ञापालन,त्याग एवं संयम से अवगत कराया एवं स्वयं भी इसे चरितार्थ करने का आग्रह किया| 1 जनवरी से 15 जनवरी तक सिलसिले वार होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी गई जिसमें घरों पर घर-घर पीले चावल और पत्रक वितरित किए जाएंँगे ज्यादा से ज्यादा प्रभात फेरी निकाली जाए, हर घर पर भगवा पताका फहराई जाए, 22 जनवरी के दिन अपने मोहल्ले के मंदिरों में दिनभर कार्यक्रम आयोजित कर दोपहर को मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण भी सभी को दिखाया जाए एवं यह उत्सव दिवाली की तरह मनाया जाए ऐसा श्री विजय जी भाई साहब ने निवेदन किया जिसमें सर्व समाज द्वारा हर्ष एवं करतलध्वनि से भाई साहब एवं पूरे मंच को विश्वास दिलाया गया कि 22 जनवरी श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में रतलाम का सर्व समाज पूर्ण निष्ठा भाव से अपने-अपने मोहल्ले में और अपने-अपने समाज में इसको उत्साह, उमंग एवं उल्लास के साथ मनाएगा| कार्यक्रम में पत्रक का विमोचन भी किया गया जिसमें 1 जनवरी से 15 जनवरी तक होने वाले सभी कार्यक्रमों की सिलसिलेवार जानकारी दी गई है और श्री राम प्रभु के भव्य मंदिर की बारे में भी संपूर्ण जानकारी उसमें दी गई है सद्भावना समिति के सदस्य पत्रक और पीले चावल हर घर पर वितरित करेंगे।

कार्यक्रम के अंत में विनोद करमचंदानी प्रदेश अध्यक्ष भारतीय सिंधु सभा युवा शाखा ने भी सर्व समाज व सिंधी समाज को भी 1 जनवरी से 15 जनवरी के बीच में होने वाले सभी कार्यक्रम व 22 जनवरी को होने कार्यक्रम को मनाने के लिए आह्वान किया व राम-नाम के लगवाए नारों से भवन गुंजायमान हो गया, हर मानव को जीवन चरितार्थ करने हेतु राम- नाम की लूट में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आग्रह किया |दीपावली की इस महोत्सव को मनाने का आश्वासन दिलाया| राममयी हुई बैठक में सद्भावना समिति का आभार भी माना जिन्होंने भारतीय सिंधु सभा और सिंधी समाज को यह बैठक आयोजन करने का अनूठा अवसर प्रदान किया| अंत में आभार भारतीय सिंधु सभा के श्री जय जी टेकचंदानी ने माना|

By V meena

error: Content is protected !!