
रतलाम / विश्व दिव्यांग दिवस के अंतर्गत जिला शिक्षा केंद्र रतलाम द्वारा आयोजित जिला स्तरीय दिव्यांग खेलकूद प्रतियोगिता नेहरू स्टेडियम पोलो ग्राउंड में पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी के मुख्य आतिथ्य ,मनीष शर्मा जेडआरयूसीसी सदस्य पश्चिम रेलवे एवम अध्यक्षता श्रीमती संध्या शर्मा जिला अधिकारी सामाजिक न्याय विभाग के द्वारा की गई। प्रारंभ में नृत्य के माध्यम से स्वागत गीत श्रवण बाधित बालिकाओं नम्रता, तानिया एवं दीक्षिता द्वारा प्रस्तुत किया गया।सहायक परियोजना समन्वयक मुकेश राठौर ने बताया की प्रतियोगिता में छह विकासखंडो के कुल 150 छात्र छात्राओं के द्वारा भाग लिया गया। प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़, चित्रकला ,रंगोली ,चम्मच रेस,गायन आदि प्रतियोगिताओं में दिव्यांग छात्र-छात्राओं के द्वारा पूरे उत्साह एवं जोश के साथ भाग लिया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व गृहमंत्री श्री हिम्मत कोठारी द्वारा दिव्यांग छात्र छात्राओं को पूरे ऊर्जा एवं उत्साह के साथ बिना किसी निराशा के आगे बढ़ने का आह्वान किया। विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि रतलाम विकास प्राधिकरण अध्यक्ष अशोक पोरवाल एवं यतेंद्र भारद्वाज भाजपा खेल प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक के कर कमलों से पुरस्कार वितरित किए गए। पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी के द्वारा भी प्रथम स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को विशेष रूप से अपनी तरफ से प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासीन अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रजनन के साथ किया गया। आमंत्रित अतिथियों का स्वागत जिला शिक्षा केंद्र रतलाम के जिला परियोजना समन्वयक एम.एल.सांसरी, सहायक जिला परियोजना समन्वयक मुकेश राठौर, लतीफ खान, विवेक नगर, प्रशांत अस्थाना, दिलावर सिंह हाडा , प्रकाश सोलंकी, हरि ॐ मावी, मदन मदन दमानिया, अंबाराम बोस, श्रीमती राखी शर्मा , श्रीमती दीप्ति अग्रवाल संदीप पटेल श्रीमती संध्या जैन श्रीमती अंजुम खान श्रीमती रेखा राठौड़ , दिलावर जी , राजेश स्वर्णकर, हरीश भिंडवाल, जगदीश शर्मा एवं अन्य स्टाफ के द्वारा किया गया। स्वागत भाषण सहायक परियोजना समन्वयक मुकेश राठौर के द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन विकासखंड साक्षरता समन्वयक डॉ.रवीन्द्र उपाध्याय ने किया एवं आभार जिला परियोजना समन्वयक श्री एम.एल. द्वारा व्यक्त किया गया।