रतलाम IV न्यूज

मेडिकल कॉलेज में डीन और डॉक्टरों के बीच हुए विवाद के बाद बुधवार सुबह से डॉक्टरों ने नशेड़ी डीन को हटाने की मांग करते हुए सड़क पर उतर आए हैं। डॉक्टरों ने आज सिर्फ मेडिकल कॉलेज की क्लासेस , ओपीडी और अन्य सेवाओं को सस्पेंड किया है सिर्फ आकस्मिक चिकित्सा ही सेवा में रही लेकिन डॉक्टरों ने गुरुवार से सम्पूर्ण सेवाओं को बंद करके हड़ताल करने की चेतावनी दी है।

इसी बीच कलेक्टर भास्कर लक्षकार भी एसडीएम संजीव केशव पांडेय के साथ मेडिकल कॉलेज पहुंचे और डॉक्टरों से जानकारी लेकर डीन के ऑफिस में चले गए।
किया निरीक्षण ली जानकारी कलेक्टर श्री लक्ष्कार ने अधीक्षक सहित मेडिकल कॉलेज स्टाप से चर्चा कर अस्पताल और मेडिकल कॉलेज क्लासो का निरीक्षण किया। उन्होंने मेडिकल स्टूडेंट्स सहित विभाग प्रमुखों से चर्चा कर जानकारी ली। कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान डीन डॉ जितेंद्र गुप्ता नदारत रहे । कलेक्टर ने टाइमिंग को लेकर आपत्ति जताई और लताड़ लगाते हुए सख्ती भी दिखाई । जब स्टाप ने कहा सर डीन सर नही है तब उन्होंने कहा डीन की क्या जरूरत कलेक्टर आ गए हैं। कलेक्टर को मरीजों ने जांच नही होने सहित अन्य समस्याएं भी बताई ।

  • सारी समस्याएं समझी है
    Iv न्यूज से चर्चा करते हुए कलेक्टर भास्कर लक्षकार ने कहा कुछ शिकायते आ रही थी निरीक्षण कर सारी व्यवस्थाएं देखी है जानकारी ली है उपचार में कोई समस्याएं नहीं आए निर्देश दिए हैं। कलेक्टर के जाने के बाद एसडीएम संजीव केशव पांडेय ने आंदोलन कर रहे डॉक्टरों से चर्चा कर डीन के साथ हुए विवाद की वजह जानी । डॉक्टरों ने एसडीएम को डीन की प्रताड़ना से त्रस्त होना , समय पर नहीं मिलना , शराब पी कर आना जैसी अनेकों शिकायते करते हुए ज्ञापन सौंपा और 24 घंटे में डीन के नही हटने पर गुरुवार से पूरी तरह से हड़ताल करने की जानकारी दी।
  • भर गया था पाप का घड़ा
    मेडिकल कॉलेज फेकल्टी डॉक्टर प्रवीण बघेल ने बताया डीन डॉ जितेंद्र गुप्ता लंबे समय से प्रताड़ित कर रहे थे। अब पाप का घड़ा भर गया है। शराबी डीन को हटाओ हमारी मांग है हमे प्रदेश स्तर पर समर्थन मिला है। डीन ने अपने पद का दुरुपयोग कर डॉक्टरों के खिलाफ FIR की है और हमारी FIR नही होने दी है।

By V meena

error: Content is protected !!