रतलाम ivnews दो साल पहले चोरी गई बुलेट को पुलिस ने बरामद कर चुराने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया। युवक ने यह बुलेट झाबुआ जिले के युवक ने चोरी कर ले गया था। करीब एक सप्ताह पहले उसने था बुलेट अपने रतलाम निवासी साले के घर रखी थी।युवक के जीजा को पुलिस ने बुलेट चुराने के मामले में गिरफात्र कर बुलेट जब्त की। बुलेट चुराने वाला युवक (जीजा) पर पूर्व में भी चोरी के मामले दर्ज है।
वर्ष 2021 मे थाना स्टेशन रोड रतलाम के न्यु रोड से इन्फिल्ड बुलेट क्र. MP43EC8565 को अज्ञात व्यक्ती द्वारा चोरी कर ले गया था । बुलेट मालिक ने थाना स्टेशन रोड रतलाम पर अप.क्र. 550/21 धारा 379 भादवि का दर्ज कराया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में ले लिया था।

विगत 9 दिसंबर 20230को चीता फोर्स द्वारा दौराने रात्री गश्त टेंकर रोड रतलाम मे एक संदिग्ध व्यक्ति अपनी इन्फिल्ड बुलेट लेकर जाते हुए दिखा। चीता पुलिस ने पुछताछ हेतु युवक को रोक कर नाम पूछा। उसने अपना नाम राजकुमार पंवार पिता घनश्याम पंवार उम्र 19 वर्ष निवासी टेंकर रोड रतलाम बताया। उससे बुलेट के बारे मे पता करते इन्फिल्ड बुलेट क्र. MP43EC8565 जिसके नम्बर, ईंजिन नं. व चेचिस नं. चेक करते इन्फिल्ड बुलेट संदीग्ध अवस्था मे पायी गयी जिसे थाना लेकर आए। पुलिस ने राजकुमार से इन्फिल्ड बुलेट के बारे मे पूछताछ की। उसने बताया कि उसके जीजा श्रवण पिता कन्हैयालाल माली निवासी मालीकुआ रतलाम हा.मु. काकनवानी जिला झाबुआ द्वारा पाँच छः दिन पहले मेरे घर टेंकर रोड रख दी थी । जिस पर श्रवण पिता कन्हैयालाल माली निवासी मालीकुआ रतलाम हा.मु. काकनवानी जिला झाबुआ को काकनवानी जिला झाबुआ से लाकर इन्फिल्ड बुलेट के बारे मे पूछते पर बताया कि वर्ष 2021 मे न्यु रोड रतलाम से चोरी की थी । जिस पर थाना स्टेशन रोड रतलाम पर अप.क्र. 550/21 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया था । आरोपी श्रवण पिता कन्हैयालाल माली निवासी मालीकुआ रतलाम हा.मु. काकनवानी जिला झाबुआ के कब्जे से इन्फिल्ड बुलेट क्र. MP43EC8565 को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया । आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी शहर के मानक चौक और दीनदयाल नगर थाने में अपराधिक प्रकरण दर्ज है।