भोपाल IV न्यूज
विधान सभा चुनाव के नतीजों के पूरे एक हफ्ते बाद भाजपा अपनी सियासत की नई पारी खेलने जा रही है। पुनः सत्ता में काबिज हुई भाजपा सरकार का आखिर कप्तान यानी मुख्यमंत्री कौन होगा ..? भोपाल से दिल्ली तक चली चर्चाओं और रायशुमारी के बाद आखिर कार कल सोमवार 11 दिसंबर को भाजपा विधायक दल की बैठक होने जा रही है। बैठक के लिए भाजपा संगठन के प्रदेश महामंत्री एवम् कार्यालय प्रभारी भगवानदास सबनानी ने विधायको को आमंत्रण पत्र भेज कर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने को कहा है।

बैठक में भाजपा दिल्ली ने पर्यवेक्षक नियुक्त कर भोपाल भेजे है। मनोहर लाल खट्टर मुख्यमंत्री हरियाणा डा के. लक्ष्मण , राष्ट्रीय अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा और सुश्री आशा लकड़ा राष्ट्रीय सचिव उपस्थित रहेगी । बैठक में पहले पंजीयन, सामूहिक फोटो फिर भोजन के बाद दोपहर करीब साढ़े तीन बजे बैठक शुरू कर रायशुमारी के बाद मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री का चयन होगा । कहा जा रहा है बैठक तो रस्म अदायगी मात्र है सीएम कौन होगा इसकी स्क्रिप्ट दिल्ली में पहले ही लिखी जा चुकी है। अब तक सीएम के लिए चलाए जा रहे नामो के बाद भी भाजपा नया चेहरा देकर सब को चौका सकती हैं क्यों की विधायको का एक मत नही होने की बात दिल्ली दरबार तक पहुंच चुकी है इसे ध्यान में रखते हुए भाजपा फूंक फूंक कर कदम बड़ा रही है। राजनीति से जुड़े सूत्रों की माने तो मंत्री मंडल गठन को लेकर भी भाजपा विधायको में दो गुट हो सकते है जो भाजपा सरकार और सीएम के लिए संकट ही पैदा कर सकते है। फिलहाल नव निर्वाचित विधायको को बैठक के पहले मीडिया को कोई भी प्रतिक्रिया देने से बचने की हिदायत भी दे दी है।