रतलाम IV न्यूज
मेरी हवाई यात्रा की वायरल फोटो झूठ नहीं है, मेरी पहली यात्रा का टिकट आनंद राय और दूसरी टिकट पुलिसकर्मियों ने मिलकर बनवाई थी। चुनाव के बाद भी मै थकान उतारने दिल्ली गया था, लेकिन कहा गया था वह सच नहीं बताया था क्योंकि राजनीति में हत्या भी हो जाती है । सुरक्षा के कारण हवाई यात्रा की थी ।

उक्त बात आदिवासी विधान सभा सीट सैलाना से भारत आदिवासी पार्टी से चुनाव जीते नवनिर्वाचित विधायक कमलेश्वर डोडियार ने एक टीवी चैनल को दिए अपने इंटरव्यू में कही। विधायक कमलेश्वर ने बताया दिल्ली की यात्रा नोतरा के पैसे से बनवाई थी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा मेरे ऊपर कुल 18 प्रकरण दर्ज है दो प्रकरण में बरी हो चुका हूं। रासुका और रेप के मामले चल रहे हैं। रेप प्रकरण में उन्होंने बताया मेरे पिताजी की इच्छा थी की में शादी कर लूं , शादी की बात भी हो गई थी लेकिन लड़की वाले कांग्रेसी परिवार के है उन्होंने मुझ पर झूठा मुकदमा दायर करवाया है। विधायक कमलेश्वर ने कहा में खुदा का बंदा हूं जो कहता हूं वह होता है जेल जाते समय मेने पुलिस के वाहन से कहा था मैं चुनाव लडूंगा और जीतूंगा वही हुआ ।