
रतलाम ivnewsआलोट में सोने चांदी कि दुकान पर एक युवक चांदी की चेन। बेचने आया लेकिन दुकानदार ने चेन खरीदने से मना कर दिया युवक कुछ देर रुका फिर चला गया। इस दौरान दुकान पर सोने की बालियां खरीदने आई महिला अपनी पुत्री के साथ मोजूद थी। महिला बालियां खरीदकर जाने लगी तो उसका मोबाइल गायब मिला। दुकान में लगे सीसीटीवी को चेक किया गया तो पता चला चेन बेचने आया युवक मोबाइल चुरा ले गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। युवक की तलाश प्रारंभ की।
मिली जानकारी के मुताबिक गांव रिछा निवासी महिला प्रिया कंवर अपनी बालिका को लेकर आलोट में एक ज्वेलरी शॉप पहुंची थी जहां उसने कानों में पहनने की बाली पसंद की। सुनार द्वारा युवती को बाली पहनाई जा रही थी। तभी वहां पर मौजूद युवक ने युवती के मोबाइल को उठाकर अपने जेब में रख लिया और मौके से रफू चक्कर हो गया । बाद में युवती अपना मोबाइल ढूंढने में लग गई नहीं मिलने पर ज्वेलरी शॉप के संचालक ने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें युवक मोबाइल चोरी करते हुए दिखाई दिया।
ज्वेलरी दुकान संचालक का कहना है कि यह युवक दुकान पर चांदी की चेन बेचने आया था। चैन का बिल नहीं होने के कारण युवक से चैन लेने के लिए मना कर दिया।फिर युवक ने चेन जेब में रख ली मैं तब तक ग्राहक के कान में बाली पहना रहा था तब तक उसने युवती का दुकान पर रखा मोबाइल चुरा लिया। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस आरोपियों का हुलिया पहचान कर आरोपी की तलाश भी कर रही है। नगर में लगे सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के द्वारा खगाले जा रहे हैं।