रतलाम IV News

अहमदाबाद की जमीं पर चल रहा क्रिकेट मैच के फाइनल मुकाबले में हर एक भारतवासी की नजरे लगी हुई है। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे मैच में इस बार वाल्ड कप भारत के खाते में आने के लिए दुआ मन्नते मांगी जा रही है। रविवार को शहर का नजारा बदला हुआ है ।

ठंडी ठंडी बायरो के बीच शहर में जगह जगह बड़ी LED और प्रोजेक्ट लगा कर शहर वासियों को क्रिकेट मैच दिखाया जा रहा है।

जेल में मांगी दुआ
रतलाम सर्किल जेल में कैदियों के लिए मैच देखने के लिए विशेष व्यवस्था की गईं हैं ।
जेल के अंदर पहले बंदियों ने भारत की जीत की दुआ करते हुए हवन पूजन किया। बाद में प्रोजेक्ट पर क्रिकेट मैच का लुफ्त उठाया, देश का तिरंगा ध्वज लेकर मैच देख रहे बंदी भाई देश भक्ति के जज्बे से ओतप्रोत है। भारतीय टीम के खिलाड़ी जेसे ही चौक्का, छक्का लगाते हैं वैसे ही भारत माता की जय के जयकारे लगने लगते हैं।

जेल अधीक्षक लक्ष्मण कुमार भदौरिया ने बताया सेमी फाइनल मैच देख कर बंदियों ने फाइनल मैच देखने की मांग की थी। बन्दियो की इस मांग से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया और अनुमति मिलने पर आज प्रोजेक्टर पर मैच दिखाने की व्यवस्था की है।
इधर शहर के दो बत्ती स्थित स्टेडियम मार्केट, मित्र निवास रोड स्थित कान्वेंट स्कूल के बाहर , बोहरा कब्रिस्तान में बोहरा समाज सहित अन्य स्थानों पर व्यवस्था की गई है। भारत को वाल्ड कप मिलने पर भी जश्न की बड़े पैमाने पर व्यवस्था की गई है।

By V meena

error: Content is protected !!