
रतलाम iv News
सनातन धर्म संस्कृति में दूध से देवताओं का अभिषेक करने का खासा महत्व है। लेकिन धर्म नीति का इस्तेमाल राजनीति में होना आम बात हो गई है। इन दिनों रतलाम ग्रामीण में भाजपा उम्मीदवार मथुरलाल डामर यानी मथुरा बा का एक वीडियो चर्चा में होकर सुर्खियां बटोर रहा है। इस विडियो में भाजपा समर्थको ने अपने उम्मीदवार बा का दूध से अभिषेक कर स्नान करवा दिया और जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दी हैं।
लगता है भाजपा समर्थक अपने प्रत्याशी को देवताओं से ऊंचा या देवता मानने लगे हैं। हालाकि समर्थक इसे सनातन संस्कृति का हिस्सा बताते हैं जबकि होना तो यह चाहिए उम्मीदवार मथुरा बा का दूध से अभिषेक करने की बजाए प्रत्याशी स्वय दूध से बिल्केश्वर महादेव का बिलपांक पहुंच कर अभिषेक कर आशीर्वाद लेते तो समाज और मतदाताओं में एक अच्छा संदेश जाता । वायरल हुए इस विडियो पर तरह तरह की चर्चाओं से रतलाम ग्रामीण की राजनीति गर्मा गई है।