
रतलाम
स्व. श्री शांतिलाल सोलंकी की स्मृति में दिव्यांगों एवं निराश्रितों के पुनर्वास एवं सशक्तिकरण हेतु समर्पित संस्था लखदातार फाउंडेशन की स्थायी परियोजना सारथी विशेष विद्यालय में दीपावली पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
संस्था सारथी के सी ईओ महेशचंद्र राठौड़ ने बताया की संस्था के विशेष विद्यालय में बौद्धिक दिव्यांग बच्चों को विशेष शिक्षा,फिजियोथेरेपी,ऑक्युपेशनल थेरपी एवं वोकेशनल प्रशिक्षण के साथ साथ सभी त्यौहार को मानाने और उसकी विशेषता का प्रशिक्षण भी दिया जाता है।
संस्था द्वारा गुरूवार को जवाहर नगर स्थित सारथि संस्था विशेष विद्यालय में दीपावली पर्व पर मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सक्षम सविता प्रकोष्ठ प्रांत प्रमुख अशोक जैन चौटाला,विशेष अतिथि राजेश चौहान अध्यक्ष सक्षम जिला इकाई रतलाम द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया ।
कार्यक्रम में विशेष बच्चों ने सुन्दर प्रार्थना प्रस्तुत की | इस अवसर पर संस्था के 30 बौद्धिक दिव्यांग बच्चों को मिठाई एवं पटाखो का वितरण अतिथियों द्वारा किया गया तथा बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देकर उनके उतम स्वास्थ्य की मंगल कामनाएं की।
कार्यक्रम में सक्षम के सचिव महेन्द्र भरकुंदीया, नीरज परमार,सारथी की संचालिका एवं विशेष शिक्षिका स्वाति सोलंकी ,विशेष शिक्षिका संध्या भारती,सीनियर फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. शशि शर्मा,सहयोगी सुशीला सोलंकी,स्वाति कोठारी,के साथ बच्चो के अभिभावकगण उपस्थित रहे।