
रतलाम ,IV News सिविक ड्रेस में वायरलेस सेट लेकर सिगरेट के छल्ले उड़ते हुए बीच सड़क पर झूमते हुए डांस करने वाला ये शक्स वन स्टार पुलिस कर्मी है
ट्रेफिक थाने में पदस्थ ASI जयदीप आर्य ने अपना पुलिसिया खौफ दिखाते हुए कानून को ताक पर रख कर हाट रोड की बीच सड़क पर सिर्फ अपना जलवा ही नहीं दिखाया बल्कि नागरिकों और महिलाओ से अभद्रता भी की ।
साहब अपने आप को कानून से ऊपर समझ रहे हैं, हाट रोड पुलिस चौकी पर जा कर बड़ी कुर्सी पर ऐसे बैठते हैं जैसे चौकी प्रभारी हो ।
हद तो उस समय हो गई जब एक भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यालय सह प्रभारी तनवीर कुरेशी की कार रोक कर उनसे और परिवार से अभद्रता कर डाली,।

हाट रोड पुलिस के पहुंचने पर भी ASI साहब अपना रोप झाड़ते रहे । बस फिर क्या था पुलिस कर्मियों ने भी ASI साहब को आरोपी बना कर झूमा झटकी कर पुलिस वाहन में डाल कर ले गए।
पुलिस कप्तान ने ASI जय दीप आर्य को लाइन भेज दिया गया है। आरोपी पुलिस कर्मी की हरकते बताते हुए भाजपा नेता कुरेशी ने बताया सिविल ड्रेस पहने जींस में वायरलेस सेट लगाए पुलिस कर्मी ने कार रोक कर मेरे और परिवार के साथ अभद्रता की । वो सड़क पर सिगरेट पीते हुए नाच रहे थे। इस मामले में आरोपी ASI ने बताया मेरी गलती देखी , मुझे आरोपी बना दिया और लाइन भेजा है।