रतलाम iv News

एक दिन पहले जावरा में सम्मेलन कर करणी सेना प्रमुख ने 80 सीटो पर चुनाव लड़वाने की घोषणा की थी, और स्वय को जावरा से लड़ने की बात की थी । इसी के चलते अब उन्हें जिला बदर का नोटिस थमा दिया है। खबर के मुताबिक करणी सेना परिवार के मुखिया जीवन सिंह शेरपुर को जिला प्रशासन ने जिला बदर का नोटिस जारी किया है। जिला बदर के नोटिस जारी करने से उनके जावरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने को लेकर अब संयश पैदा हो गया है। जीवनसिंह शेरपुर ने प्रशासन की इस कार्यवाही को राजनीतिक द्वेषता पूर्वक की गई कारवाई बताया है । जीवन सिंह शेरपुर को नोटिस का जवाब 26 अक्टू को देना है।

जावरा विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके करणी सेना परिवार के मुखिया जीवनसिंह शेरपुर 26 अक्तूबर को नांमाकन फार्म दाखिल करेंगे। जिसकी वह अपने समर्थकों के साथ तैयारी में लगे हुए है। इसी बीच आज जिला प्रशासन द्वारा जीवन सिंह शेरपुर को जिला बदर करने का नोटिस जारी करते हुए 26 अक्तूबर को उपस्थित होकर जवाब देने को कहा है। जीवनसिंह को नोटिस दिए जाने की सुचना उनके समर्थकों में फैली तो उनमें रोष छा गया लेकिन एक वीडियो बयान जारी कर जीवनसिंह शेरपुर ने कहा की यह मुझे चुनाव लडने से रोकने की कोशिश की जा रही है। लेकिन में चुनाव लडूंगा। मेरी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। सभी संघर्ष के साथी इस तानाशाही के खिलाफ आवाज को बुलंद करे ।

error: Content is protected !!