रतलाम ivnews
विधानसभा चुनाव के कारण लगी अचार संहिता के कारण सील की गई सीमा पर लगी वाहनों की चेकिंग के दौरान आज तीन अलग अलग जगह से विभिन्न वाहनों से करीब 20 करोड़ का सोना चांदी पुलिस ने पकड़ा। यह सोना चांदी आभूषण के रूप में है। पुलिस ने प्रारंभिक जाँच के बाद तीनों मामले जी एस टी विभाग को सौप दिए। इनमें से 14 करोड़ का सोना रतलाम के ड़ी पी जेवलर्स का है। इस ज्वेलर्स का तीन दिन पहले राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में भी 13 करोड़ का सोना पकड़ाया था।
रतलाम जिले की राजस्थान से लगी सीमा पर ग्राम कुंडा में बने चेक पोस्ट पर वाहनों की चेकिंग के दौरान वाहन क्रमांक एमपी 09 जी एच 6622 को पकड़ा। इस वाहन में करीब 13 करोड़ के सोने के आभूषण भरे हुए मिले। यह आभूषण पैकेट में पैक थे।इस वाहन में सवार तीन युवकों वाहन चालक भूपेंद्रसिंह पिता दिनेश सिंह निवासी मोहन नगर रतलाम,सप्लायर विजय सिंह पिता चेतन सिंह भाटी निवासी रतलाम , सुरक्षाकर्मी राजपाल पिता मयकुलाल निवासी उन्नाव उत्तर प्रदेश हाल मुकाम गुलमोहर कालोनी रतलाम को पकड़ कर हिरासत में लिया। सैलाना एस डी ओ पी इडला मौर्य ने बताया कि इस वाहन से पकड़े गए पैकेट में 159 किलो चांदी ओर 16 किलो 600 ग्राम सोने के आभूषण बरामद किए गए। पकड़े गए युवकों से सरवन पुलिस ने पूछताछ की जिसमे पता चला कि यह सोना मुम्बई से एयर पोर्ट के माध्यम से इंदौर लाया गया। इंदौर से कोरियर वाहन से राजस्थान के बांसवाड़ा ले जाया जा रहा था। सरवन पुलिस ने जी एस टी विभाग को सूचना दी। इसके तीन दिन पूर्व भी डी पी जेवलर्स के करीब 14 करोड़ के सोने के आभूषण रतलाम जिले की सीमा से लगे राजस्थान के दानपुर में पकड़े गए थे। जिस वाहन में आभूषण पकड़े गए थे उसी वाहन में आज फिर रतलाम जिले की पुलिस ने सोना पकड़ा है।
इसी तरह से रतलाम शहर के सालाखेड़ी चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान से करीब 5 करोड़ का सोना चांदी आभूषण के रूप में पकड़ा। नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव बारंगे ने बताया की पुलिस ने आभूषणों का वजन कर जब्त किया। इसके साथ ही बिलपांक पुलिस थाना क्षेत्र के सातरुंडॉ चेक पोस्ट पर एक बस क्रमांक एमपी09एफए 9291 की तलाशी के दौरान करीब 155 किलो चांदी मिली। यह चांदी तीन सफेद थैलो में थी।इस मामले में रामकुमार पिता खूबीराम आरमार निवासी आगरा उत्तरप्रदेश हाल मुकाम मार्तण्ड चौक इंदौर को पकड़ा। यह व्यक्ति 131 किलो चांदी के बिल ही दे पाया बाकी 34 किलो चान्दी के बारे में कुछ बता नही पाया। पुलिस ने यह मामला भी जी एस टी विभाग को सौपा।