रतलाम IV NEWS

कहते है कोशिश करने वालो की कभी हार नहीं होती, और यह बड़ी कोशिश नन्ही बेटियों ने करते हुए अपने बुलंद हौसलों से उड़ान भरते हुए एक संदेश भी दिया है। खास कर बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ का संदेश जनमानस को देने के लिए ये दो बेटियों ने कश्मीर से अपनी साइकिल यात्रा शुरू की है। इस यात्रा का समापन भी कश्मीर में होगा। 1750 किलोमीटर की यात्रा तय कर राजस्थान और उत्तराखंड की दोनों बेटियां रतलाम पहुंची।

यहां पर उनकी हौसला अफजाई के लिए केशव स्पोर्ट्स पर स्वागत किया गया। सायकल यात्रा लेकर निकली दोनों बेटियों का कहना है कि वह प्रतिदिन 100 से 120 किलोमीटर तक साइकिल चलाती हैं। “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के प्रति जागरूकता के लिए साइकिल यात्रा पर निकली एक बेटी राजस्थान के झुंझुनू जिले की रक्षिता चौधरी है जिसकी उम्र महज 9 साल और दूसरी बेटी सान्वी पुंडीर है, जिसकी उम्र 8 साल है । सांवी उत्तराखंड के टिहरी से हैं।

खेलने और पढ़ने वाली उम्र में बड़ा उद्देश्य लेकर निकली इन बेटियों की यात्रा कश्मीर से कन्याकुमारी तक, यात्रा 1750 किमी का सफर तय कर रतलाम पहुचीं। पूरी यात्रा 3700 किलोमीटर कश्मीर से कन्याकुमारी तक 37 दिनों में पूरी करेगी।


दोनों बेटियों का सैलाना बस स्टेंड स्थित केशव स्पोर्ट्स के जागरूक सदस्यों ने सैलाना बस स्टैंड चौराहे पर स्वागत किया । इस मौके पर जयेश राठौर ,भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक मनीष शर्मा, खेल प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक यतेंद्र भारद्वाज, कमलेश जोशी, बीजेपी व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रवीण गुप्ता, अभिषेक पटेल, सौरभ शर्मा, राहुल जाट, आनंद परमार, मुन्ना भाई , दशरथ प्रजापति, कैलाश पंड्या, अनेक गणमान्य व्यक्ति ने सम्मान किया। यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी। ।

error: Content is protected !!