रतलाम मेवात के वीरों में वतन परस्ती कूट -कूट कर भरी है, जिसे हमेशा बड़ी वीरता के साथ निभाया गया है। मुगल हो चाहे अंग्रेज जब भी विदेशी आक्रमणकारियों ने देश की तरफ आंख उठाई है, मेव कोम ने देश के लिए अपनी जान न्योछावर की है। ऐसा ही इतिहास है राजा हसन खां मेवाती का ओर मेवाती कोम का।
उक्त बात आज रतलाम में संपन्न हुए मेव समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह में रिटायर्ड प्राचार्य अनीस खां मेव ने कही।उन्होंने मेव कौम की राष्ट्रभक्ति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हसन खां राजपूत शासक थे। इनके खानदान ने मेवात पर 200 साल राज किया।वे अलवर के शासक थे । वह खानवा की लड़ाई में बाबर के खिलाफ 12,000 सहयोगियों के साथ राजपूत परिसंघ में सामिल हो लड़े थे,तथा बाबर के नेतृत्व वाली मुगल सेना से हुई लड़ाई में देश की खातिर अपनी जान निछावर की ।


कार्यक्रम को विशेष आमंत्रित डॉक्टर समरीन हिना ने भी संबोधित करते हुए बच्चों के एजुकेशन के ऊपर जानकारी दी, एवं दिन ए तालिमात पर प्रकाश डाल अपने बच्चो को तालीम पर ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि बच्चों को एजुकेशन लाइन में अधिक से अधिक जुड़कर समाज का नाम ऊंचा करना चाहिए ।


कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मेव समाज के समाज जन उपस्थित थे।इस अवसर पर संपन्न हुए कार्यक्रम में मेव समाज द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन भी रखा गया। जिसमें 5th,8th, 10th, 12th , ग्रेजुएशन एवं डिप्लोमा मे 60% लाने वाले छात्र छात्राओं एव स्पोर्ट्स मे नेशनल गेम खेलने वाले छात्रों का भी सम्मान हुआ इस अवसर पर 150 छात्र छात्राओं का सम्मान हुआ ।इस आयोजन के मुख्य अतिथि अजगर मेंव अध्यक्ष मेव समाज मध्य प्रदेश, मोबिन मेव मेव समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वाजिद खान डायरेक्टर जेसी बैंक रतलाम, अशरफ पहलवान जावरा, जाकिर मेव उज्जैन, असलम मेव तराना थे सभी अतिथियों का स्वागत सदर फिरोज खान मेव द्वारा किया गया।इस अवसर पर मेव समाज के अमजद मेव भादवासा,अनवर मेव,मुन्ना मेव, जाहिद मेव, वहिद मेव, सरफराज मेव , जैनुल मेव, कोहिनूर मेव, रियाज मेव, रशीद मेव, आदि उपस्थित थे।आयोजन का सफल संचालन हाजी जुनैद खा मेव ने किया एवं आभार अहमद मेव जिला संयोजक मेव समाज ने माना !

By V meena

error: Content is protected !!