रतलाम, IV NEWS

चुनावी आचार संहिता लागू होने के बाद कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस एक्शन मोड में है। अवैध वसूली, MCX कारोबारियों पर नकेल के बाद पुलिस ने नए पुराने गुंडों की थानों पर क्लास लगाई और दो टूक शब्दों में कह दिया, कोई शिकायत नहीं मिले, कोई कारनामा करने से पहले सोच लेना।

दरअसल पुलिस कप्तान राहुल कुमार लोढा द्वारा जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारियो एवं थाना प्रभारियों को थाने के गुंडा रजिस्टर में अंकित व्यक्तियों की गुंडा परेड करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी कड़ी में गुरुवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवं नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम अभिनव बारंगे के मार्गदर्शन में रतलाम शहर अनुभाग के चारो थानों पर गुंडा रजिस्टर में दर्ज 110 गुंडों को थाने पर बुलाकर गुंडा परेड कराई गई। इस दौरान सीएसपी अभिनव बारंगे द्वारा सभी थानों पर पहुंचकर लिस्टेड गुंडों, हिस्ट्रीशीटर से पुछताछ कर उनको चेतावनी दी गई की आगामी दिनों में होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान शांति भंग करने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। तथा सभी 110 हिस्ट्रीशीटर, गुंडों, बदमाशों को किसी भी अवैधानिक गतिविधीयो का हिस्सा नहीं बनने की समझाईश दी गई। शहर में संदिग्ध गतिविधियों में सक्रिय गुंडों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही तथा अन्य वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान थाना प्रभारी स्टेशन रोड भुवानीराम वर्मा, थाना प्रभारी डीडी नगर सुरेंद्र गडरिया, थाना प्रभारी आई ए रतलाम निरीक्षक राजेंद्र वर्मा, थाना प्रभारी माणकचौक निरीक्षक प्रिती कटारे अपने अपने थाना स्टाफ के साथ उपस्थित रहे।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!