
रतलाम रावटी क्षेत्र में चोरी और लूट ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रखा है। इस क्षेत्र में चोर और बदमाशो में पुलिस का कोई खौफ नहीं है।
गुजरी मंगलवार – बुधवार की दरमियानी रात चोरों ने रावटी में दो दुकानों पर सेंध लगाकर लाखो रुपए की चोरी कर पुलिस को चुनौती दी है लेकिन लगता है कि रावटी की बेपरवाह और नकारा पुलिस प्रशासन ने क्षेत्र के अपराधी तत्त्वों के सामने घुटने टेक दिए हैं।क्षेत्रिय रहवासीयो का मानना है कि इस क्षेत्र में एक महीने में पंद्रह चोरी होना आम बात है लेकिन पुलिस अब तक कोई चोरी का खुलासा नहीं कर सकी है जिससे रहवासियों की हर रात दहशत में काटती है।
रावटी के सबसे बड़े किराना व्यापारी सौरभ कटारिया की दुकान मेसर्स मणिलाल सागरमाल कटारिया की दुकान के ताले चटका कर चोर एक लाख रुपए नगद सहित किराना समान ले गए हैं। इसी रात रावटी में दूसरी चोरी जूते चप्पल की दुकान पर हुई।
ईजी फूट वियर दुकान में घुसे चोरों ने यहां भी चपत लगाई है। बताया जाता है कि दुकान मकान साथ में है लेकिन दुकानदार दूसरे मकान में निवास करते हैं।
