प्रतिकात्मक चित्र

रतलाम किसी काम से मंदसौर से रतलाम आए जज साहब की कार के अंदर रखा पर्स चुराने वाले एक नाबालिग को पुलिस ने पकड़ा है। पकड़े गए नाबालिग से पुलिस ने चुराए गए पर्स को बरामद कर लिया है। पर्स में दो तोले सोने के आभूषण सहित अन्य सामान रखा था।

घटना का संक्षिप्त विवरण:-

मंदसौर में लेबर कोर्ट के जज जय पाटीदार किसी कार्य से रतलाम आए थे। वे पॉवर हाउस रोड से मंगलवार की शाम को कार से जा रहे थे। इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति जो पैदल ही था उसने इशारा करके कहा कि कार से कुछ आइल टपक रहा है। जज ने उसकी बात पर ध्यान नहीं दिया लेकिन सैलाना रोड ओवर ब्रिज पर कार रोककर बोनट चेक करना चाहा। बोनट खोलकर चेक करके जैसे ही वे कार में लौटे तो सीट पर रखा उनका पर्स गायब हो गया। पर्स में उनके दस्तावेज के साथ ही दो तोला सोने का आभूषण गायब हो चुका था।
फरियादी की रिपोर्ट पर चौकी हाट रोड थाना डीडी नगर पर अज्ञात व्यक्ति की विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।अज्ञात आरोपी की पतारशी एवं चोरी गए समान की बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक रतलाम राहुल कुमार लोढा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा एवं नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम अभिनव बारंगे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी डीडी नगर सुरेंद्र कुमार गडरिया एवम चौकी प्रभारी हाट रोड अनुराग यादव के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर विधिविरुद्ध बालक को अभिरक्षा मे लेकर चोरी गया समान 02 तोला सोना, पर्स, एटीएम कार्ड, आईडी कार्ड सहित कुल 1 लाख 30000 कीमती चोरी गया 100% मशरूका बरामद किया गया।

गिरफ्तार आरोपी –

1 विधि विरुद्ध बालक

जब्त मशरूका –

2 तोला सोना, पर्स, एटीएम कार्ड, आईडी कार्ड सहित कुल 1 लाख 30000 कीमती चोरी गया 100% मशरूका बरामद

सराहनीय भूमिका –

डीडी नगर थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र गडरिया, चौकी प्रभारी हाट रोड अनुराग यादव

By V meena

error: Content is protected !!