रतलाम ivnews
शहर में पदस्थ सभी पुलिसकर्मियों का स्वास्थ कैसा है। उन्हें कोई बीमारी तो नही है। यह सब कल से पता चलने लगेगा। चारो थानों सहित पुलिस लाइन में इसके लिए विशेष स्वास्थ परिक्षण शिविर लगाए जा रहे है। इन शिविर में सभी पुलिसकर्मियों को अनिवार्य रूप से अपने स्वास्थ का परीक्षण करवाना होगा।
ये स्वास्थ शिविर पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा के विशेष आतिथ्य में आयोजित किए जा रहे है। शिविर में निजी हॉस्पिटल के चिकित्सक अपनी सेवाए देंगे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा और नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव वारंगे के मार्गदर्शन में आयोजित होने वाले यह शिविर चारो थाना स्तर और उसके बाद जिला पुलिस लाइन में होंगे। कल 16 अक्टूबर सेशुरू होने वाले इन शिविरों की शुरुवात सबसे पहले औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाने से होगी। 17 अक्टूबर को स्टेशन रोड, 18 अक्टूबर को मानक चौक और 19 अक्टूबर को दीनदयाल नगर थाने में होंगे। 20अक्टूबर से तीन तक। जिला पुलिस लाइन में स्वास्थ परिक्षण शिविर होंगे। शिविर का समय सुबह 9 से 11 बजे रहेगा। चारो थाने सहित शहर में पुलिस लाइन और कार्यालय में पदस्थ सभी पुलिसकर्मियों को शिविर में अपना स्वास्थ परिक्षण करवाना अनिवार्य होगा। इन शिविर में चिकित्सक बीपी , शुगर सहित अन्य बीमारियों के लिए पुलिसकर्मियों के स्वस्थ का परीक्षण करेंगे।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!