
रतलाम IV NEWS
क्रिकेट मैचों मे रुपयों का दाव लगाकर ऑनलाइन सट्टा करने वालो पर चौकी हाट रोड पुलिस की कार्यवाही करते हुए दो लोगो को आरोपी बनाया है। बताया जाता है कि एक आरोपी मीडिया से जुड़ा हुआ है। पुलिस से मिली खबर के मुताबिक थाना प्रभारी डीडी नगर निरीक्षक सुरेंद्र गडरिया एवं चौकी प्रभारी हाट रोड अनुराग यादव के नेतृत्व में टीम का गठन कर मुखबीर तंत्र सक्रिय कर कार्यवाही की गई जिसमे मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जिसका नाम युवराज सिंह पिता संदीप सिंह चौहान निवासी सर्वोदय नगर रतलाम हैं वह क्रिकेट का ऑनलाइन सट्टा चला रहा है। टीम द्वारा दबिश देकर आरोपी युवराज को ऑनलाइन Bmwexch.com पर आईडी के माध्यम से सट्टा चलाते हुए पकड़ा। पुलिस ने जब एक आरोपी युवक से
आईडी के बारे पूछताछ की तब आरोपी युवक ने बताया कि ऑनलाइन सट्टा लगाने के लिए आईडी प्रशांत दुबे पिता सुरेश दुबे निवासी शास्त्री नगर रतलाम द्वारा दी गई थी। चौकी हाट रोड थाना डीडी नगर पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपी युवराज का मोबाइल जब्त किया है। आरोपी युवराज का मोबाइल चेक करने पर उसमे सट्टा का 70,770 रुपए का हिसाब मिला है, जिसके संबंध में पूछताछ की जा रही है तथा सट्टा अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है। मामले की जानकारी देते हुए नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव बारंगे ने बताया मामले की जांच की जा रही है आरोपी में एक के मिडिया से जुड़े होने की जानकारी भी मिली है।