
रतलाम ivnews
विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के उम्मीदवार अभी घोषित नही हुए है। लेकिन कांग्रेस चुनाव को लेकर रणनीति बनाने में जुट गई है। कांग्रेस अपनी चुनावी रणनीति के तहत कल 11 अक्टूबर से शहर में जनसंपर्क प्रारंभ करेगी।
रतलाम में शहर कांग्रेस द्वारा संभावित आवेदक प्रत्याशी की बुलाई गई बैठक में चुनावी रणनीति तय की गई।बैठक में शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष शांतिलाल वर्मा, जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष मयंक जाट, प्रभु राठौड़, पारस सकलेचा ,अनिल झालानी, फैयाज मंसूरी शैलेंद्र सिंह अठाना उपस्थित थे।
बैठक में सर्वानुमति से भाजपा सरकार के द्वारा किए गए घोटाले के खिलाफ जनसंपर्क कर जनता को घोटालोकी जानकारी देने की योजना बनाई गई जिसमे नुक्कड़ सभा करना तय किया गया ।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया ने बताया कि 11 अक्टूबर से कांग्रेस कार्यकर्ता प्रतिदिन जनसंपर्क प्रारंभ करेंगे। प्रारंभ में बाजना बस स्टैंड चौराहे से 11 अक्टूबर को प्रातः 9:00 बजे प्रारंभ होगा तथा दीनदयाल नगर टाटानगर टीचर्स कॉलोनी गोपाल गौशाला कलीमी कॉलोनी क्षेत्र में जनसंपर्क कर भाजपा के घोटाले के पेम्पलेट वितरित किए जाएंगे!
अध्यक्ष महेंद्र कटारिया ने बताया कि अगले चरण में नुक्कड़ सभा प्रारंभ की जाएगी तथा शहर की सभी प्रमुख चौराहे बस्तियों में नुक्कड़ सभा कर भाजपा के घोटालो को उजागर किया जाएगा।