
रतलाम ivnews सिविक सेंटर के बेचे गए भूखंड पर भवन निर्माण अनुमति नहीं मिलने से भूखंड स्वामी नगर निगम के चक्कर पर चक्कर काटने को मजबूर भूखंड धारियो के लिए आज प्रदेश के गृह मंत्री हिम्मत कोठारी ने नगर निगम को दो टूक हिदायत दी। कोठारी ने कहा की अगर 15 दिन में। काम नही हुआ तो वह नगर निगम के सामने। आमरण अनशन पर बैठ जायेंगे।
बताया जाता है कि वर्ष 1997 से चल रहे इस प्रकरण का मूल कारण लोकायुक्त में सस्ते कीमत में भूखंड बेचे जाने की शिकायत थी जिसकी भी जांच पूरी हो कर गेंद नगर निगम के पाले में आ गई।राजीव गांधी सिविक सेंटर की प्रापर्टी पहले नगर सुधार न्यास की थी को निगम में विलय हो चुकी हैं लेकिन निगम अब तक राजस्व विभाग को 3 करोड़ से अधिक की राशि जमा नही कर सका था।
इस मामले में परेशान भूखंड स्वामी चंदन पिरोदिया मंगलवार को पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी को लेकर नगर निगम आयुक्त के पास पहुंचे । निगम आयुक्त ए पी एस गहरवाल को पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी ने उक्त समस्या पर खरी खरी सुनते हुए दो टूक शब्दों में कहा भूखंड स्वामियों की हर हाल आपको समस्या का निदान करना होगा , निगम की गलती और लापरवाही जनता क्यों भुगते । 15 दिन का समय देता हूं फिर आ कर यही आमरण अनशन करूंगा । पूर्व मंत्री की नाराजगी भरी हिदायत के बाद आयुक्त गहरवाल ने कहा अनशन की जरूरत नहीं पड़ेगी , कल ही नगर निगम ने राजस्व विभाग को दो करोड़ रूपए जमा करवाए है।मीडिया से चर्चा करते हुए पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी ने पूरे मामले से मिडिया को भी अवगत कराया और कहा मेरे पास अनेकों लोग रोज शिकायत लेकर आते हैं। इस मामले में निगम आयुक्त गहरवाल ने मिडिया को बताया समस्या का जल्द निराकरण हो जाएगा ।